देहरादून/ऋषिकेश:प्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव नितेश झा ने दून और अन्य अस्पतालों में 75 अतिरिक्त बेड लगाये जाने के निर्देश दिये हैं, जिसके बाद दून मेडिकल कॉलेज की महिला विंग में 21 नए बेडों की व्यवस्था की जा रही है. तो वहीं, तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिनका उपचार जारी है.
डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. तो वहीं दून अस्पताल प्रबंधन एक और डेंगू वार्ड बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है, लेकिन मेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पताल प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों से स्टाफ की मांग की है, जिसको लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव ने नर्सिंग कॉलेजों और पैरामेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को अस्पताल के सीनियर स्टाफ के साथ जोड़ने का फैसला किया है, जिससे डेंगू मरीजों का इलाज करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.