देहरादून:उत्तराखंड पुलिस में लगातार कोरोना संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है. राज्य में अबतक 186 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, उपचार के बाद 72 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 50 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि नैनीताल में 49, उधम सिंह नगर में 32 और आईआरबी में 26 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. वहीं, उपचार के बाद स्वस्थ होने के मामले में हरिद्वार में 26, नैनीताल में 46 और उधम सिंह नगर में 19 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. वही राहत की खबर ये है कि अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी की राज्य कोरोना से मौत नहीं हुई है.
क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति
वहीं, राज्य में संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 1,839 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है, जबकि इनमें से 1,521 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरा कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.
राज्य में 601 कंटेनमेंट जोन घोषित
राज्य में राज्य में क्वारंटाइन उल्लंघन मामले में अब तक 895 लोगों के खिलाफ डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. राज्य में 601 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसमें सबसे अधिक हरिद्वार में 403 उधम सिंह नगर में 146 क्षेत्र सील किए गए हैं.