उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक ही दिन में 6 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 78 - उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 78

उत्तराखंड में एक ही दिन में 6 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. आज उधम सिंह नगर में 3 और देहरादून में 3 कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 78 हो गई है. वहीं, देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 हजार के पार पहुंच गया है.

dehradun
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या 78

By

Published : May 14, 2020, 8:24 PM IST

Updated : May 15, 2020, 12:04 AM IST

देहरादून: देवभूमि में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज प्रदेश में एक ही दिन में 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. 3 नये मामले उधम सिंह नगर और 3 मामले देहरादून में मिलने से प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 78 हो गया. जबकि, कल भी देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में 3 नए मामले समाने आये थे. प्रदेश में लगातार नए कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

आज तीन नए मामले उधम सिंह नगर और तीन नए मामले देहरादून में मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. वहीं, 50 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही देहरादून जिले में अबतक 39 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उधम सिंह नगर में 16 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजीटिव में 10 साल की बच्ची भी शामिल है. बच्ची दिल्ली से घर लौटी थी जबकि खटीमा के दो मरीज महाराष्ट्र से लौटे थे.

ये भी पढ़े:15 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में बढ़ा संक्रमण का खतरा

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या:-

जिला संक्रमितों की संख्या स्वस्थ लोगों की संख्या
देहरादून 39 28
उधम सिंह नगर 16 04
नैनीताल 12 10
हरिद्वार 07 06
पौड़ी 01 01
अल्मोड़ा 02 01
उत्तरकाशी 01 00
कुल संख्या 78 50

ये भी पढ़े:देहरादून और हरिद्वार जिले को रेड जोन में शामिल करने का मामला पहुंचा नैनीताल हाई कोर्ट

वहीं, बात अगर देश की करें तो पूरे देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,003 पहुंच चुका है. वहीं संक्रमण से अबतक 2,549 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 24 घंटे में 3,722 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 135 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : May 15, 2020, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details