देहरादून: देवभूमि में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज प्रदेश में एक ही दिन में 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. 3 नये मामले उधम सिंह नगर और 3 मामले देहरादून में मिलने से प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 78 हो गया. जबकि, कल भी देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में 3 नए मामले समाने आये थे. प्रदेश में लगातार नए कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
आज तीन नए मामले उधम सिंह नगर और तीन नए मामले देहरादून में मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. वहीं, 50 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही देहरादून जिले में अबतक 39 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उधम सिंह नगर में 16 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजीटिव में 10 साल की बच्ची भी शामिल है. बच्ची दिल्ली से घर लौटी थी जबकि खटीमा के दो मरीज महाराष्ट्र से लौटे थे.
ये भी पढ़े:15 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि, प्रदेश में बढ़ा संक्रमण का खतरा