देहरादूनः प्रदेश में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग अब तूल पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एनएसयूआई के छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर करनपुर चौकी ले आई.
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सौरभ ममगाई ने कहा कि एनएसयूआई बीते लंबे समय से अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. ऐसे हालतों में जब देश में कोरोना संक्रमण रोजाना बढ़ता जा रहा है, हजारों छात्र-छात्रों की परीक्षाएं कैसे आयोजित की जा सकती है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो एनएसयूआई प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश होगा. जबकि, सीएम आवास घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी.