उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSUI कार्यकर्ताओं ने की अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग, घेराव के दौरान कई गिरफ्तार - रमेश पोखरियाल निशंक के आवास का घेराव

एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं को प्रमोट किए जाने की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि कोरोना काल में परीक्षाएं आयोजित करवाना छात्र-छात्राओं के जान के साथ खिलवाड़ करना है.

dehradun news
एनएसयूआई का प्रदर्शन

By

Published : Jul 31, 2020, 6:07 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग अब तूल पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एनएसयूआई के छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर करनपुर चौकी ले आई.

एनएसयूआई छात्र संगठन का प्रदर्शन.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सौरभ ममगाई ने कहा कि एनएसयूआई बीते लंबे समय से अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. ऐसे हालतों में जब देश में कोरोना संक्रमण रोजाना बढ़ता जा रहा है, हजारों छात्र-छात्रों की परीक्षाएं कैसे आयोजित की जा सकती है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो एनएसयूआई प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश होगा. जबकि, सीएम आवास घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यालय में चोरी

बता दें कि कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन एनएसयूआई छात्र-छात्राओं को प्रमोट किए जाने की मांग कर रही है. छात्र संगठन का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख पार कर चुकी है. ऐसे में परीक्षाएं करवाना छात्र-छात्राओं के जान के साथ खिलवाड़ है. इस मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास का घेराव करने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में रोक दिया और छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details