देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसके तहत अब कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए दो अतिरिक्त लैब निर्धारित की गई है. ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के अलावा देहरादून पेट्रोलियम संस्थान (Indian institute of Petroleum, dehradun)और ऋषिकेश एम्स में भी COVID-19 संक्रमण की जांच की जाएगी.
हालांकि, उत्तराखंड राज्य में अभी तक मात्र हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज मे ही कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जा रही थी. जिस वजह से हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पर दबाव बढ़ने के साथ अधिक समय भी लग रहा था. ऐसे में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब देहरादून स्थित पेट्रोलियम संस्थान और ऋषिकेश एम्स में भी कोरोना वायरस के सैंपल की जांच होगी.
कोरोना वायरस को देखते हुए 3 मेडिकल कॉलेज किए गए रिज़र्व
कोरोना वायरस के फैलने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार अभी से ही एहतियातन मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, देहरादून और श्रीनगर को कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए रिजर्व कर दिया है. यहीं नहीं अब इन मेडिकल कालेजों के शेष विभाग अन्य चिकित्सालयों में शिफ्ट करा दिए जायेंगे. इसके साथ ही इन तीनों मेडिकल कॉलेजों के विभागाध्यक्षों को आगामी तीन माह के लिए चिकित्सकों की रिक्त पदों को भरे जाने का भी अधिकार दे दिया है.