उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक विवि के VC को नोटिस जारी, वित्तीय अनियमितता और नियुक्ति पर जवाब तलब

वित्तीय अनियमितताओं और नियुक्ति के मामले फंसे उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जांच कमेटी उन्हें पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी किया है. डॉक्टर सुनील जोशी को 12 जुलाई तक पूछे गए सवालों के जवाब के साथ पेश होना है.

आयुर्वेदिक विवि
आयुर्वेदिक विवि

By

Published : Jul 11, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 7:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी को उनकी नियुक्ति और अनियमितताओं के मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है. इस मामले में वीसी सुनील जोशी को 12 जुलाई तक जवाब देने के लिए वक्त दिया गया है. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर विवादों में आने वाले डॉक्टर सुनील जोशी इन दिनों जांच के दायरे में हैं.

आयुर्वेद विभाग की तरफ से सुनील जोशी के खिलाफ रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है, तो अब उनसे विभिन्न मामलों में जवाब को लेकर नोटिस भी भेज दिया गया है. बता दें कि डॉक्टर जोशी पर गलत नियुक्ति करने और वित्तीय अनियमितता के कई आरोप लगे हैं. रिटायर्ड जज केडी शाही की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने सुनील जोशी को नोटिस भेजकर उनसे विभिन्न मामलों में जवाब मांगा है.
पढ़ें-26 डॉक्टरों कर्मचारियों ने पहाड़ चढ़ने से किया मना, आयुष विभाग ने रोका वेतन

सुनील जोशी से 12 जुलाई तक नोटिस का जवाब मांगा गया है. भेजे गए नोटिस में सुनील जोशी से पूछा गया है कि उनके द्वारा प्रोफेसर पद पर क्या सशर्त तैनाती दी गई थी? इसके अलावा पत्र संख्या 717 के आधार पर क्या उनके द्वारा कुलपति के पद पर नियुक्ति ली गयी? जबकि आखिरी सवाल ये पूछा गया कि कुलपति पद पर नियुक्ति के दौरान उनका प्रोफेसर पद पर अनुभव पांच साल 6 माह था? इन सभी सवालों का जवाब 12 जुलाई तक देने के लिए कहा गया है?

Last Updated : Jul 11, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details