देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व वन प्रमुख राजीव भरतरी को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो जोन में अवैध निर्माण और पेड़ों के अवैध कटान मामले में नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि भरतरी ने वन प्रमुख रहते हुए बिना किसी प्रशासनिक और वित्तीय सहमति के रिजर्व के पाखरो और मोरघाटी क्षेत्रों में संरचनाओं के निर्माण और एक जल निकाय का निर्माण किया गया था.
नोटिस में कहा गया है कि भरतरी ने वन प्रमुख रहते हुए अनियमितताओं में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. राजीव भरतरी से मामले में 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. मामले में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के विशेषज्ञों की एक टीम ने पाया था कि पाखरो और मोरघाटी क्षेत्रों में अवैध निर्माण किए गए थे. रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया था कि अवैध निर्माण वन अधिकारियों की मिलीभगत से किए गए थे.