देहरादून/नोएडा : नोएडा पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरानबदमाशों के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट वाली एक स्विफ्ट डिज़ायर, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों के नाम सुमित चौहान उर्फ बाबा, पुनीत, विजय कुमार उर्फ लाला और समीर है. पुलिस ने कॉम्बिंग (combing) के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो सवारियों को अपनी कार में लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि नोएडा थाना एक्सप्रेस-वे (Noida Thana Expressway) पुलिस को मिले इनपुट के बाद जेपी हॉस्पिटल पुस्ता कट के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी बिना नम्बर प्लेट लगी एक स्विफ्ट कार आते देख जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी में बैठे बदमाशों ने भागने की कोशिश की. गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. अपने आप को घिरा देख बदमाश दीपक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस की ओर की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई. जबकि, मौके से फरार उसके साथियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.