विकासनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 50 से 60 किमी दूरी तय कर विकास नगर जाना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए प्रशासन से मांग की है.
ग्रामीण भगत राम शर्मा ने बताया कि चकराता में वैसे तो मरीजों को प्राथमिक उपचार मिल जाता है. लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन होती तो मरीजों को परेशानी न झेलनी पड़ती. सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है. डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए 50 किमी दूरी तय कर विकासनगर जाना पड़ता है. जिससे आर्थिक और शारीरिक कष्ट उठाना पड़ता है.