उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए कोई सुविधा नहीं, खिलाड़ी ने PMO से लगाई गुहार - ऋषिकेश न्यूज

दिव्यांगों को लेकर देश में कई योजनाएं चल रहीं हैं, लेकिन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैंप या पैराफिट तक नहीं बना है. जिसके चलते दिव्यांगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिव्यांग

By

Published : May 10, 2019, 6:08 PM IST

Updated : May 10, 2019, 6:47 PM IST

ऋषिकेशः दिव्यांगों को लेकर देश में कई योजनाएं चल रहीं हैं और उनके उत्थान के लिए कई तरह के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैंप या पैराफिट तक नहीं बना है. जिसके चलते दिव्यांगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिव्यांग पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा ने पीएमओ को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन में दिव्यांगों के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर रैंप या पैराफिट न होने से दिव्यांगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऋषिकेश की रहने वाली पैरा बैडमिंटन की नेशनल खिलाड़ी दिव्यांग नीरजा गोयल रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पर दिव्यांगों के लिए दिव्यांग कोच तक पहुंचने को लेकर पैराफिट या रैंप बनाने की मांग कर रहीं हैं.

शनिवार को अपनी मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ज्ञापन लेकर पहुंची तो स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में ताला लगा हुआ था. वहीं, जब उन्होंने स्टेशन अधीक्षक आरपी मीना से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने मिलने से इंकार करते हुए कहा कि इस ज्ञापन को फैक्स या स्पीड पोस्ट के माध्यम से डीआरएम मुरादाबाद को भेज दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रियों के लिए विशेष सुविधा, अब यात्रा बाद दे सकेंगे फीडबैक

स्टेशन अधीक्षक आरपी मीना के इस व्यवहार से दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा गोयल काफी हताश दिखी. नीरजा का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग कोच तक पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. जिस कारण दिव्यांगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

दरअसल, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जितनी भी एक्सप्रेस ट्रेन जाती हैं, वह प्लेटफार्म नंबर 3 से जाती हैं. जिस कारण प्लेटफार्म नंबर 3 तक पहुंचने के लिए दिव्यांगों को लोगों को सहारे की जरूरत पड़ती है.

दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा गोयल की उनकी मांग है कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाए. उन्होंने कहा कि अब यह ज्ञापन वे डीआरएम मुरादाबाद, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, रेलवे मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय भेजेंगी. इसके साथ ही ऋषिकेश रेलवे स्टेशन अधीक्षक के व्यवहार की शिकायत भी करेंगी.

Last Updated : May 10, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details