उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालसी हरिपुर में यमुना नदी किनारे स्नान घाट न होने से श्रद्धालु परेशान - कालसी हरिपुर यमुना नदी न्यूज

कालसी हरिपुर के यमुना नदी किनारे स्नान घाट न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मांग है कि जल्द यहां घाट का निर्माण कराया जाए.

स्नान घाट न होने से श्रद्धालु परेशान.

By

Published : Nov 12, 2019, 10:20 AM IST

विकासनगर:कालसी हरिपुर के यमुना नदी किनारे स्नान करने देश-विदेश से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है. लेकिन स्नान घाट व चेंजिंग रूम ना होने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. विशेषकर चेंजिंग रूम न होने से महिला पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

स्नान घाट न होने से श्रद्धालु परेशान.

बता दें कि कालसी हरिपुर में 4 नदियों का संगम अपने आप में पर्यटकों की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है. ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से यह क्षेत्र अपनी अलग पहचान बनाए हुए है, जहां बाढ़वाला स्थिति अश्वमेघ यज्ञ वेदिकाओं के प्रमाण भी देखने को मिलते हैं. वहीं कालसी स्थित अशोक का शिलालेख भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

यह भी पढे़ं-सड़क पार करते वक्त वाहन की चपेट में आया गुलदार, मौत

यमुना नदी में स्नान करने आई श्रद्धालु रेखा जोशी ने बताया कि नदी किनारे महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम ना होने से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को स्नान घाट का निर्माण कराना चाहिए और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी तो पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढे़ं-साइकिलिंग कर गंगोत्री धाम पहुंचे दिल्ली के दंपत्ति, खूबसूरत नजारे को देख हुए कायल

वहीं अपनी बहन को स्नान कराने आए मनोज कुमार का कहना है कि सरकारों ने विकास के दावे तो खूब किया, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहां कि सरकार यदि कालसी हरिपुर यमुना नदी किनारे स्नान घाट का निर्माण कराती है तो क्षेत्र का विकास भी होगा और रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details