देहरादूनः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी महत्वाकांक्षी ऑल वेदर रोड परियोजना समेत राष्ट्रीय राज्यमार्गों के चौड़ीकरण की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे. इसके लिए आगामी 22 जनवरी को गुरुग्राम में एक अहम बैठक बुलाई गई है. जिसमें नितिन गडकरी अपने मंत्रालयों के अधिकारियों, उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और परियोजना की कार्यदायी एजेंसियों के प्रतिनिधियों से धरातल पर चल रहे कामों की जानकारी लेंगे.
गुरुग्राम में होने वाली बैठक से पहले मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने 17 जनवरी को तैयारियों के संबंध में एक बैठक बुलाई है. जिसमें अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग ओमप्रकाश, एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. हालांकि, इससे पहले भी परियोजना की रिपोर्ट के संबंध में बैठक हो चुकी है.