देहरादून: नगर निगम का निरंजनपुर मछली तालाब पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा. देहरादून शहर के सीमाद्वार के पास एक प्राचीन तालाब को निरंजनपुर मछली तालाब के नाम से जाना जाता है. जल्द ही यह तालाब कुल 3.129 हेक्टर क्षेत्र में पर्यटन का केंद्र बनने जा रहा है. इस तालाब के सौंदर्यीकरण तथा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है.
बता दें देहरादून में आम नागरिकों के सैर-सपाटे के लिये या फिर साइकिलिंग और बच्चों के मनोरंजन आदि के लिये सार्वजनिक खुले स्थान बहुत कम हैं. ऐसे में पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने वाला यह मछली तालाब आम नागरिकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें वर्षा जल के संरक्षण के साथ-साथ झील का सुधार किया जाना है. पानी के स्रोत सहित जलग्रहण क्षेत्र को बढ़ाने पर भी काम होगा. पर्यटन के साथ-साथ लोगों के बीच सामाजिक संपर्क और सांस्कृतिक गतिविधियों को इससे बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर विकसित होंगे. साथ-साथ नगर निगम के लिए भी यह आय का बढ़िया स्त्रोत बनेगा.