उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा निरंजनपुर मछली तालाब, निगम ने शासन को भेजी डीपीआर - Niranjanpur fish pond will become tourist center

निरंजनपुर मछली तालाब को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर निगम ने इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली है. यहां सार्वजनिक प्लाजा के साथ साइकिलिंग ट्रेक, चिल्र्डन पार्क, फूड कार्नर बनाया जाएगा. Niranjanpur machli talab

Niranjanpur machli talab
पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा निरंजनपुर मछली तालाब

By

Published : Jul 8, 2023, 6:28 PM IST

देहरादून: नगर निगम का निरंजनपुर मछली तालाब पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा. देहरादून शहर के सीमाद्वार के पास एक प्राचीन तालाब को निरंजनपुर मछली तालाब के नाम से जाना जाता है. जल्द ही यह तालाब कुल 3.129 हेक्टर क्षेत्र में पर्यटन का केंद्र बनने जा रहा है. इस तालाब के सौंदर्यीकरण तथा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है.

निरंजनपुर मछली तालाब

बता दें देहरादून में आम नागरिकों के सैर-सपाटे के लिये या फिर साइकिलिंग और बच्चों के मनोरंजन आदि के लिये सार्वजनिक खुले स्थान बहुत कम हैं. ऐसे में पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने वाला यह मछली तालाब आम नागरिकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें वर्षा जल के संरक्षण के साथ-साथ झील का सुधार किया जाना है. पानी के स्रोत सहित जलग्रहण क्षेत्र को बढ़ाने पर भी काम होगा. पर्यटन के साथ-साथ लोगों के बीच सामाजिक संपर्क और सांस्कृतिक गतिविधियों को इससे बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर विकसित होंगे. साथ-साथ नगर निगम के लिए भी यह आय का बढ़िया स्त्रोत बनेगा.

पढ़ें-राजनेताओं पर चढ़ा 'आदियोगी' की भक्ति का रंग, निशंक ने शिवभक्तों के लिए पूड़ियां तली, कौशिक ने की पुष्प वर्षा

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया इस झील के आस-पास सार्वजनिक प्लाजा होगा. झील के चारों तरफ सैर-सपाटा करने के लिए पैदल मार्ग विकसित किया जाएगा. साईकिल चलाने वालों के लिए झील के चारों तरफ साइकिलिंग ट्रेक बनाया जाएगा. पर्यटकों के मनोरंजन की सुविधा जैसे नौकायन, चिल्र्डन पार्क आदि भी सुविधाओं को भी यहां विकसित किया जाएगा. साथ ही घूमने वालों के जलपान और भोजन की आसान उपलब्धता के लिए फूड कार्नर बनाया जाएगा. अन्य सार्वजनिक सुविधाएं जैसे- स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्तराखंड के पारम्पारिक खाद्य और अन्य उत्पादों के लिए भी यहां बाजार की उपलब्धता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details