देहरादून:हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान दिए जाने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, सरकार एनएचएम कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में देरशाम एनएचएम कर्मी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित आवास के बाहर ही धरने बैठ गए हैं.
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की तादाद काफी है. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक उन्हें अपनी मांगों को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता वह यहां से नहीं उठेंगी.
स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर NHM कर्मियों का धरना एनएचएम कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर वार्ता भी हुई थी. वार्ता के दौरान एनएचएम कर्मियों को 1 माह के भीतर उनकी मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया, जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. इसलिए उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है.
ये भी पढ़ेंः कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस
एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से हरियाणा की तरह वेतनमान की मांग की है. एनएचएम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही भर्तियों को तत्काल रोका जाए. साथ ही वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को जिला स्वास्थ समिति या राज्य के माध्यम से भर्ती किया जाए. एनएचएम कर्मचारियों ने आउटसोर्सिंग कर्मियों को एनएचएम में समायोजित किए जाने की भी मांग उठाई है.