पौड़ी:उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पहाड़ी जिले पौड़ी में 29 जून को कैबिनेट की बैठक करने जा रही है. राज्य सरकार का राजधानी को छोड़कर पौड़ी में कैबिनेट करने का मुख्य मकसद पहाड़ से रिवर्स पलायन का संदेश देना है. बैठक में पलायन से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
दरअसल, पौड़ी कमिश्नरी को 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में त्रिवेंद्र सरकार ने पौड़ी में कैबिनेट की बैठक आहुत करने का फैसला लिया है. जिसके बाद 29 जून को पूरा मंत्रिमंडल पौड़ी में कैबिनेट के लिए मौजूद रहेगा. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की माने तो पौड़ी जिला रक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि, देश में भी अहम भूमिका निभा रहा है. ऐसे में पौड़ी जिले में जाकर प्रदेश के पलायन को लेकर सरकार संदेश देना चाहती है.