उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

29 जून को पौड़ी में होगी कैबिनेट बैठक, सरकार रिवर्स पलायन का देगी संदेश - त्रिवेंद्र सरकार

उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन की समस्या नासूर बनती जा रही है. पलायन रोकने के लिए राज्य सरकार कई प्रयास कर रही है, इसकी कड़ी में उत्तराखंड सरकार अलगी कैबिनेट बैठक पहाड़ी जिले पौड़ी में करने जा रही है.

रिवर्स पलायन को लेकर पौड़ी कैबिनेट में होंगे बड़े फैसले

By

Published : Jun 21, 2019, 3:10 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पहाड़ी जिले पौड़ी में 29 जून को कैबिनेट की बैठक करने जा रही है. राज्य सरकार का राजधानी को छोड़कर पौड़ी में कैबिनेट करने का मुख्य मकसद पहाड़ से रिवर्स पलायन का संदेश देना है. बैठक में पलायन से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.

रिवर्स पलायन को लेकर पौड़ी कैबिनेट में होंगे बड़े फैसले

दरअसल, पौड़ी कमिश्नरी को 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में त्रिवेंद्र सरकार ने पौड़ी में कैबिनेट की बैठक आहुत करने का फैसला लिया है. जिसके बाद 29 जून को पूरा मंत्रिमंडल पौड़ी में कैबिनेट के लिए मौजूद रहेगा. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की माने तो पौड़ी जिला रक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि, देश में भी अहम भूमिका निभा रहा है. ऐसे में पौड़ी जिले में जाकर प्रदेश के पलायन को लेकर सरकार संदेश देना चाहती है.

पढ़ें- YOGA DAY: पीएम मोदी बोले- योग सबका है, इसे जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी

मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी की कैबिनेट में रिवर्स पलायन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी और कुछ बड़े निर्णय भी लिए जाएंगे.

बहरहाल, उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के लिए यह अच्छा मौका है जब वह पौड़ी में रहकर कुछ पलायन से जुड़े बड़े निर्णय ले सकती है. सरकार की भी यह कोशिश होगी कि पलायन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पहाड़ों के लिए पलायन से जुड़े कुछ खास निर्णय लिया जाएं. ताकि, रिवर्स पलायन को बढ़ावा दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details