गुजरात में थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार:गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम दोपहर 12.15 पर सुरेंद्र नगर जिले के गरियाधर में उतरेंगे और फिर पालिताणा विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अंजार पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. फिर शाम 4.30 पर जामनगर में और शाम 6:30 बजे राजकोट में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सौराष्ट्र में करेंगे रैलियां शाह-केजरीवाल भी करेंगे जोरदार प्रचार:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात पहले चरण चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चार जनसभाएं करेंगे. शाह महेसाणा के खेरालु, वडोदरा के सावली, अरवल्ली के भिलोडा, अहमदाबाद में सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत में रोड शो करेंगे.
शाह-केजरीवाल करेंगे जोरदार चुनाव प्रचार E -Ticket प्रणाली की शुरुआत करेंगी राष्ट्रपति:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुरुक्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की 'ई-टिकट' प्रणाली की शुरुआत करेंगी. नई ‘ई-टिकट’ प्रणाली से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि राज्य द्वारा संचालित परिवहन से जुड़े राजस्व में 'गड़बड़ी' भी बंद हो जाएगी. नई व्यवस्था के तहत 10 लाख नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) मुफ्त या रियायती दरों पर जारी किए जाएंगे.
E -Ticket प्रणाली की शुरुआत करेंगी राष्ट्रपति भारत जोड़ो यात्रा:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके अलावा श्री सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकि धाम में राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज से आशीर्वाद लेने भी पहुंचेंगे.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तराखंड विस शीतकालीन सत्र:उत्तराखंड विधानसभा में आज से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र. सत्र के पहले दिन भोजन अवकाश के बाद शाम 4 बजे अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा. इसके अलावा एक अध्यादेश 6 विधेयक और एक असरकारी विधेयक भी सदन में आएगा.
उत्तराखंड विस शीतकालीन सत्र उत्तराखंड में चक्का जाम: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन आज राज्य भर के ट्रांसपोर्ट यूनियन सहित ऑटो बस विक्रम संचालक ऑटोमेटिक फिटनेस योजना के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन के जरिए विधानसभा घेराव करेंगे. पूरे प्रदेश में चक्का जाम करने का ऐलान है.
उमेश कुमार के निर्वाचन को चुनौती याचिका: हरिद्वार जिले के खानपुर से विधायक उमेश कुमार के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. लक्सर के देवकी कलां निवासी वीरेंद्र कुमार ने उमेश कुमार के नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में कई तथ्य छुपाने का आरोप लगाया है.
उमेश कुमार के निर्वाचन को चुनौती याचिका