फ्रांस की विदेश मंत्री की भारत यात्रा: फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना आज से भारत का तीन दिवसीय दौरा करेंगी. इस दौरान वो अपने समकक्ष एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगी. 15 सितंबर तक अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत कोलोना प्रमुख कारोबारियों के साथ बैठक करने के लिए गुरुवार को मुंबई की यात्रा करेंगी.
शासकीय कार्य निपटाएंगे सीएम धामीःआज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में शासकीय कार्यों को पूरा करेंगे. दोपहर बाद से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उनका शासकीय कार्य तय हैं.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्टःउत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain in uttarakhand) जारी की है. इसके अलावा अन्य स्थानों में भी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में सिलसिलेवार बम धमाकों की बरसीः 13 सितंबर को दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के 14 साल पूरे हो जाएंगे. साल 2008 में सितंबर महीने की 13 तारीख को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने कुछ मिनटों के अंदर राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग बाजारों में पांच विस्फोट किए थे.
पंचक खत्म:9 सितंबर से शुरू हुए पंचक आज खत्म हो रहे हैं. शास्त्रों के अनुसार पंचक में खरीदारी, शुभ और मांगलिक कार्य पूर्णत: वर्जित माने जाते हैं. सुबह 6 बजकर 36 मिनट तक पंचक रहेगा.