श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
देश के कई हिस्सों में आज भी मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) की ओर से पहली बार विश्व भर में बड़े आकार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया जाएगा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हरदा की पदयात्रा
पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार सिडकुल में बंद पड़े उद्योगों को खोलने और बीएचईएल में भर्ती रोक को खत्म करने समेत कई मांगों को लेकर हरिद्वार में पदयात्रा करेंगे. शाम 4:30 बजे से हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र शहीद भगत सिंह चौराहे से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक बेरोजगारी के विरुद्ध पदयात्रा निकाली जाएगी.
गढ़वाल मंडल में अग्निपथ भर्ती
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के सात जिलों के लिए कोटद्वार में अग्निपथ भर्ती रैली का आज दूसरा दिन. आज चमोली जिले की थराली, गैरसैंण, जिलासु, नंदप्रयाग, राजगढ़ी कवर की जाएंगी. इसके साथ ही व उत्तरकाशी जिले की डूंडा व चिन्यालीसौड़ तहसील के युवा भर्ती परीक्षा देंगे.
गढ़वाल मंडल में अग्निपथ भर्ती कुमाऊं में अग्निवीर भर्ती
कुमाऊं मंडल के लिए भी आज से अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ. कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी. पहले दिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व उधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के युवा अग्निवीर सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए परीक्षा देंगे.
कुमाऊं में अग्निवीर भर्ती IAS रामविलास की पेशी
आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार निलंबित व सेवानिवृत्त IAS रामविलास यादव को विजिलेंस की ओर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. विजिलेंस ने ढाई हजार पन्नों की चार्टशीट में यादव की आय से 2600 गुना अधिक संपत्ति का जिक्र किया है.
PCS Pre Exam
हाईकोर्ट के आदेश के बाद PCS प्री-परीक्षा पास करने वाले 149 उम्मीदवारों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट आज है. आवेदन 11 अगस्त से शुरू हैं. परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या अन्य माध्यमों से जमा करा सकते हैं. 14 से 17 अक्तूबर के बीच पीसीएस मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.
मौसम अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
एशिया कप क्वालीफायर
27 अगस्त से ओमान में एशिया कप का आगाज होने से पहले आज से एशिया कप क्वालीफायर के मुकाबले खेले जाएंगे. इन क्वालीफायर मुकाबलों में चार टीमें आपस में भिड़ेंगी. ये चार टीमें हांगकांग, सिंगापुर, कुवैत और मेजबान यूएई है. इसमें से एक टीम भारत, पाकिस्तान के ग्रुप में तीसरी टीम बनेगी. दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है. आज सिंगापुर बनाम हांगकांग का मैच होगा.
टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट
Asia Cup 2022 में भाग लेने दुबई रवाना होने से पहले आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. BCCI ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इस फिटनेस कैंप का आयोजन किया है. भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी.
टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट