राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू आज लेंगी शपथ:नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. मूर्मू 25 जुलाई को शपथ लेने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी. रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि वर्ष 1977 से लगातार राष्ट्रपतियों ने इस तिथि (25 जुलाई) को शपथग्रहण की है. भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी. 1952 में उन्होंने पहला राष्ट्रपति चुनाव जीता. राजेंद्र प्रसाद ने दूसरा राष्ट्रपति चुनाव भी जीता और मई 1962 तक इस पद पर रहे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू पीएम मोदी करेंगे संबोधित: पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. चौ. हरमोहन सिंह यादव के शताब्दी वर्ष पुण्यतिथि पर कानपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को पीएम मोदी शाम 4.30 बजे संबोधित करेंगे.
AAP का मिशन हिमाचल:आज दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. यहां सोलन के ठोडो ग्राउंड में आप एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. दोनों मुख्यमंत्री यहां आप के 5000 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाएंगे.
श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस:टिहरी जिला कारागार की पहल पर आज (25 जुलाई) अमर शहीद श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी आम जनता के लिए जेल खुली तो रहेगी लेकिन इस बार कैदियों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की जेल में स्टॉल लगाया जाएगा. इसको लेकर जेल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी की हैं.
यूओयू की परीक्षा आज से शुरू:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन परीक्षा सत्र के तहत मुख्य व बैक परीक्षा आज से शुरू होगी. विश्वविद्यालय ने राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज को अपना परीक्षा केंद्र बनाया है.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय जीएसटी के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन:उत्तराखंड के व्यापारी संगठनों ने खाद्यान्नों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने और जीएसटी की नीतियों में लगातार हो रहे बदलाव के विरोध में आज से विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखंड आज सरकार की जीएसटी सर्वे नीतियों तथा खाद्यान्नों पर जीएसटी लगाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
आज से आवेदन शुरू:उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है. इंडियन नेवी ने अग्निपथ अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. अग्निवीर एमआर के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर नोटिफिक्शन पढ़ सकते हैं.
मौसम अपडेट:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है. प्रदेश के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट और 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहेगा.