महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. वो पुणे में संत तुकाराम महाराज के मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मुंबई में जल भूषण भवन, क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी 200 सालों से लगातार प्रकाशित होने वाले अखबार मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे.
महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी बजट सत्र का आगाज:आज से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र 20 जून तक चलेगा. 63 हजार करोड़ का बजट पेश किया जाएगा. उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र है. मार्च में हुआ विधानसभा का पहला सत्र बेहद संक्षिप्त था. दो दिन के इस सत्र में सरकार ने लेखानुदान पारित कराया था और इस दौरान प्रश्नकाल भी नहीं हुआ था.
गैरसैंण में धरना देंगे हरदा:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के मुखिया रहे हरीश रावत आज ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन पहुंचेंगे. गैरसैंण में सत्र न होने के चलते वो स्वयं सत्र शुरू होने वाले दिन गैरसैंण पहुंचकर विधानसभा भवन के बाहर धरना देंगे.
गैरसैंण में धरना देंगे हरदा गोपेश्वर और लक्सर में मतगणना:चमोली की नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव और लक्सर में सभासद पद के लिए हुए मतदान की गणना आज होगी. 12 जून को मतदान हुआ था.
गोपेश्वर और लक्सर में मतगणना. मौसम अपडेट:उत्तराखंड में झुलसती हुई गर्मी के बीच आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है. बरसात से तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट होगी. बाकी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं.
विश्व रक्तदाता दिवस:हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की थीम है, 'रक्तदान एकजुटता का काम है। प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं'. ये दिवस उन लोगों के योगदान का सम्मान करता है जो ब्लड डोनेट करते हैं और उसे प्रमोट करते हैं.
वट पूर्णिमा व्रत:वट पूर्णिमा व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन बरगद की पेड़ की पूजा की जाती है. आपको बता दें कि साल में दो बार वट सावित्री व्रत किया जाता है. एक बार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को, तो कुछ जगहों पर ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को वट सावित्री व्रत रखा जाता है.