HDFC बैंक की शाखाओं का उद्घाटन करेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज HDFC बैंक की 8 शाखाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सचिवालय में वेतन विसंगति समिति से जुड़े लोगों से मिलेंगे. साथ ही शासकीय कार्य निपटाएंगे.
एमपी दौरे पर रहेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले विधानसभा राजपुर क्षेत्र में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद वे मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम दतिया भी जाएंगे.
अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट छात्रावास का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के अदालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे. सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन होगा.
सहकारिता नीति पर राष्ट्रीय सम्मेलन
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज सहकारिता नीति पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उनका ये संबोधन दोपहर 2:30 बजे होगा.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन
गुवाहाटी में दो दिवसीय 8वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (भारत क्षेत्र) सम्मेलन शुरू हो चुका है. यह सम्मेलन आज भी चलेगा. बीती रोज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी प्रतिभाग किया.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का दूसरा दिन
रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप शुरू हो चुका है. इस चैंपियनशिप में देशभर से महिला एवं पुरुषों की 51 टीम प्रतिभाग कर रही है. जिसमें लद्दाख की टीम पहली बार प्रतिभाग कर रही है. आज कई टीमों के बीच मुकाबला होगा.
नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप कामदा एकादशी आज
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी कहा जाता है. कामदा एकादशी हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी होती है. कामदा एकादशी भगवान वासुदेव की महिमा को समर्पित है, इस शुभ दिन पर श्री विष्णु की पूजा की जाती है. यह एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
राहु-केतु करेंगे राशि परिवर्तन
12 अप्रैल यानी आज से राहु-केतु का राशि परिवर्तन को होगा. राहु-केतु दोनों ही छाया ग्रह माने गए हैं और ये हमेशा वक्री यानी उल्टी चाल से चलते हैं. आज से राहु मेष में और केतु तुला राशि में प्रवेश करेंगे.