1. बीजेपी स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी के 42 साल पूरे होने पर आज देशभर के बीजेपी मुख्यालयों में सुबह ध्वजारोहण होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे देशभर के कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर संबोधित करेंगे.
2. बीजेपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली से देहरादून वापसी कर पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे. देहरादून महानगर कार्यालय में सुबह 8:30 पर मौजूद रहेंगे. इसके बाद 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में शासकीय कार्य करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3. उत्तराखंड में भू कानून को लेकर समिति की बैठक
भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड में संशोधन के अध्ययन एवं परीक्षण के लिए गठित समिति की अगली बैठक आज होनी है. अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं. धामी सरकार ने सशक्त भू-कानून को लेकर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में समिति गठित की है.
4. श्रीनगर दौरे पर धन सिंह
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का श्रीनगर दौरा रहेगा. श्रीनगर में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे.
5. मौसम अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए ये चेतावनी दी है कि 6 अप्रैल को दक्षिण अंडमान सागर और पड़ोस के ऊपर एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है, जिससे 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 6 राज्यों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. पर्वतीय राज्य में हल्की गर्म हवा चलेगी. उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू के कुछ हिस्सों में हल्की गर्म हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
6. फसल बीमा में गलत आंकड़े मामला
प्रधानमंत्री फसल बीमा में गलत आंकड़े प्रस्तुत कर किसानों को कम धनराशि दिए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ने आज राज्य सरकार, केंद्र सरकार से 6 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा था.
7. CUET 2022 रजिस्ट्रेशन
एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 रजिस्ट्रेशन की तारीखों में बदलाव किए हैं. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट Nta.ac.in पर आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUCET आवेदन पत्र आज से जारी किए जाएंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
8. चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. मां स्कंतमाता अपने भक्तों पर पुत्र जैसा स्नेह बरसाती हैं. देवी स्कंदमाता की पूजा करने से जीवन की नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.
9. IPL 2022 14वां मुकाबला
आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. खेल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.