12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू:आज से उत्तराखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य अधिकृत वैक्सीनेशन सेंटरों में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना की पहली डोज लगाने का अभियान शुरू होगा. 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन वाली बाध्यता नहीं रखी गई है. कोई भी अपने बच्चों को टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोर्बीवैक्स (Corbevax) वैक्सीन लगवा सकता है.
12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू. रूस-यूक्रेन युद्ध पर फैसला:अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) ने रूस के खिलाफ यूक्रेन द्वारा लाए गए मामले पर फैसला सुनाएगा. इससे पहले सात मार्च को हुई सुनवाई का रूस ने बहिष्कार किया था. यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत से कहा है कि वह रूस को अपना सैन्य अभियान बंद करने का आदेश दे.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर फैसला. भगवंत मान लेंगे पंजाब सीएम पद की शपथ:पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भगवंत मान शपथ ग्रहण करेंगे. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल रहेंगे.
भगवंत मान लेंगे पंजाब सीएम पद की शपथ. यूपी में सरकार गठन को लेकर मंथन:यूपी में नई मंत्रिमंडल और सरकार गठन को लेकर आज बड़ी बैठक है. जेपी नड्डा और अमित शाह, बीएल संतोष, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल, धर्मेंद्र प्रधान, राधा मोहन सिंह मंत्रिमंडल के चेहरों पर मंथन करेंगे. बैठक के बाद ही पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास लखनऊ आएंगे.
यूपी में सरकार गठन को लेकर मंथन. उत्तराखंड में सीएम के नाम पर मंथन:उत्तराखंड चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर आज भी जारी रहेगा. कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित बीजेपी के बड़े दिग्गज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे.
उत्तराखंड में सीएम के नाम पर मंथन. सरकार कर सकती है DA पर फैसला:केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को आज होली का तोहफा दे सकती है. वेतन में महंगाई भत्ते (DA) बढ़ाने के अलावा 18 महीने से अटके पुराने डीए का भी निपटारा हो सकता है. डीए 3 फीसदी इजाफे के बाद 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. सरकार 18 महीने के डीए का वन टाइम सेटलमेंट करने की तैयारी में है.
सरकार कर सकती है DA पर फैसला. गंगा खनन मामले में सुनवाई:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज हरिद्वार में गंगा में खनन के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. आज सरकार कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी. हरिद्वार के मातृ सदन जगजीतपुर कनखल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
गंगा खनन मामले में सुनवाई. राजेश सूरी हत्या मामले पर सुनवाई:अधिवक्ता राजेश सूरी की हत्या के मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. एसआईटी की ओर से आज कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश होगी. देहरादून निवासी अधिवक्ता राजेश सूरी की हत्या 30 नवम्बर 2014 को तब हुई थी जब राजेश सूरी नैनीताल हाईकोर्ट से घोटालों से सम्बंधित केस की पैरवी करके ट्रेन से देहरादून वापस आ रहे थे, तब उनको जहर देकर ट्रेन में ही मार दिया गया था.
राजेश सूरी हत्या मामले पर सुनवाई. PCS परीक्षा के लिए डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2021 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आज से आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी.
PCS परीक्षा के लिए डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.