उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे पीएम. उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज. सीएम धामी करेंगे IRB 2nd बटालियन के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण. निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस. हरिद्वार में संत सम्मेलन. चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुनवाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Jan 5, 2022, 7:00 AM IST

  • पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे पीएम
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन में परिवर्तित करने, मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का आमान परिवर्तन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट केंद्र और कपूरथला व होशियारपुर में दो नये चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • यूपी को बड़ी सौगात
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14300 करोड़ से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे. लखनऊ और कानपुर को जोड़ने वाले एक नए एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास करेंगे.
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • NEET-PG दाखिले को लेकर SC में सुनवाई
    राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) दाखिले के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण से संबंधित याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. केंद्र ने न्यायालय से इस मामले की तत्काल सुनवाई किए जाने का आग्रह किया था. नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग न होने के कारण देश के कई हिस्सों में रेंजीडेंट डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.
    सुप्रीम कोर्ट

  • उत्तराखंड कैबिनेट बैठक
    आज साल की पहली कैबिनेट बैठक शाम 5 बजे आहूत की गई है. बैठक में पुलिकर्मियों के 4600 ग्रेड-पे, संविदा पीडब्लूडी इंजीनियर्स, पुलिस भर्ती में आयुसीमा छूट और प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर कुछ नई गाइडलाइन पर सरकार विचार कर सकती है.
    उत्तराखंड कैबिनेट बैठक
  • IRB 2nd बटालियन के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आईआरबी द्वितीय बटालियन के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा हेनंब उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के विस्तारित परिसर का भी लोकार्णण करेंगे. वहीं, मुख्य सूचना आयुक्त के शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रतिभाग करेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या शाम 4 बजे मीडिया सेंटर सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग करेंगी. निर्वाचन अधिकारी चुनाव आचार संहिता और चुनावों के आगामी कार्यक्रम के बारे में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

  • हरिद्वार में संत सम्मेलन
    हरिद्वार में प्राचीन अवधूत मंडल में नवम निर्माण दिवस समारोह है. यहां पर संतों का सम्मेलन होगा, जिसमें हरिद्वार के जाने-माने संत उपस्थित रहेंगे.
    हरिद्वार में संत सम्मेलन
  • चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुनवाई
    ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़ने से विधानसभा चुनाव व चुनाव रैलियों को स्थगित करने को लेकर दायर सच्चिदानंद डबराल की जनहित याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चुनाव आयोग इसको लेकर कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगा. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ में सुनवाई होगी.
    नैनीताल हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details