उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

उत्तराखंड में आज से शुरू होगी चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा. कांग्रेस निकालेगी परिवर्तन यात्रा. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा भी निकलेगी. पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे बिशन सिंह चुफाल. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Sep 17, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 7:46 AM IST

  • चारधाम यात्रा की शुरुआत
    आज से उत्तराखंड में शुरू हो रही चारधाम यात्रा. चारधाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की दैनिक सीमा निर्धारित करते हुए केदारनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 800, बदरीनाथ में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों की दर्शन की अनुमति दी जाएगी.
    चारधाम यात्रा.

  • हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरू
    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के साथ ही पांचवें धाम यानि हेमकुंड साहिब की यात्रा भी आज से शुरू हो रही है. राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिदिन हेमकुंड में 1000 श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति दी है.
    हेमकुंड साहिब.
  • सचिवों संग बैठक करेंगे पीएम
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए चिंतन शिविर के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है. सचिवों के साथ होने वाली बैठक शाम के समय होगी.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा
    उत्तराखंड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. हरिद्वार में सरकार के खिलाफ कांग्रेस हुंकार भरेगी. तीन दिन तक हरिद्वार के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस जनता के सामने प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को रखेगी.
    कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा.

  • बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा
    उत्तराखंड बीजेपी भी आज से जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. 18 और 20 सितंबर को पार्टी कार्यक्रम के तहत देहरादून और हरिद्वार में दो बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा.
    बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा.
  • पेयजल मंत्री का दौरा
    पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल आज पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. रामकोट-पत्थरकोट मोटर मार्ग का भूमि पूजन करेंगे. इसके साथ ही कानड़ी, बलतड़ी, झूलाघाट, गेठी और रज्यूड़ा में जनसंपर्क करेंगे.
    पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल.

  • गढ़वाल विवि में सेमिनार
    गढ़वाल केंद्रीय विवि में आज जुटेंगे वैज्ञानिक. कूड़ा निस्तारण को लेकर चर्चा करेंगे. कूड़े को आय से जोड़ने पर भी होगी चर्चा. दो साल बाद गढ़वाल विवि में पहली बार ऑफलाइन सेमिनार हो रहा है.
    एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि.
  • मौसम अलर्ट
    मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, यूपी में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है.
    बारिश.
  • शनि प्रदोष व्रत आज
    प्रदोष व्रत हर महीने में दो बार शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आता है. इस समय भाद्रपद माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है. शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि आज है. ऐसे में यह शनि प्रदोष व्रत है. मान्यता है इस व्रत को करने से भगवान शिव के साथ न्याय के देवता शनिदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
    शनि प्रदोष व्रत.
Last Updated : Sep 18, 2021, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details