उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राकधिकरणः आज आपदा प्रबंधन विभाग एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा तैयार मोबाइल एप्लीकेशन 'उत्तराखंड भूकंप अलर्ट' का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की. टोक्यो ओलंपिक 13वां दिन:आज बॉक्सर लवलीना के पास सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. वहीं, कुश्ती में तीन भारतीय पहलवान अपना दम दिखाएंगे. पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में नीरज चोपड़ा और ग्रुप बी में शिवपाल सिंह भाग लेंगे. रेसलिंग, गोल्फ और मुक्केबाजी के मुकाबले भी रहेंगे.
बॉक्सर लवलीना का सेमीफाइनल. महिला हॉकी से बड़ी उम्मीद:भारतीय महिला हॉकी पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, जो फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगी. महिला सेमीफाइनल, अर्जेंटीना बनाम भारत, दोपहर 3:30 बजे से मुकाबला होगा.
कांग्रेस का मंथन: उत्तराखंड कांग्रेस के तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का दूसरा दिन आज. 2022 में होने वाले आम चुनाव में कामकाज और रणनीति को लेकर मंथन होगा.
कांग्रेस का 3 दिवसीय विचार मंथन शिविर. बालकृष्ण का जन्मदिन:पतंजलि योगपीठ में महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव 'जड़ी बूटी दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम किया जाएगा.
स्कूल खोले जाने को लेकर सुनवाई:प्रदेश में 12वीं तक स्कूल खोले जाने वाले कैबिनेट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से 31 जुलाई 2021 के शासनादेश को चुनौती देने को कहा है.
स्कूल खोले जाने को लेकर सुनवाई. नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई:रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिए जाने व रोडवेज की परिसम्पत्तियों का अभी तक बंटवारा नहीं किए जाने के मामले पर सुनवाई. साथ ही राज्य सरकार द्वारा 10 प्रतिशत से कम क्षेत्र में फैले वनों को वनों की परिभाषा से बाहर रखने के मामले पर सुनवाई.
रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन मामले पर सुनवआई. मौसम अपडेट:उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य में भारी बारिश की आशंका जातते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं के जिलों के साथ ही चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है.
चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान. ICSE इंप्रूवमेंट परीक्षा का रजिस्ट्रेशन: ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आज रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट है. इंप्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 16 अगस्त से आयोजित की जाएंगी.
ICSE इंप्रूवमेंट परीक्षा का रजिस्ट्रेशन. UPSC CDS 2 परीक्षा नोटिफिकेशन: यूपीएससी सीडीएस (सम्मिलित रक्षा सेवा) परीक्षा (2) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 24 अगस्त 2021 तक आवेदन कर पाएंगे. परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया जाना निर्धारित किया है.
UPSC CDS 2 परीक्षा नोटिफिकेशन एसएससी सीएचएसएल की शेष परीक्षाएं:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) की शेष परीक्षा का आयोजन आज से 12 अगस्त तक होगा. इससे पहले यह परीक्षाएं 12 से 26 अप्रैल के बीच प्रस्तावित थीं, लेकिन 19 अप्रैल तक ही परीक्षा का आयोजन हो पाया था.
एसएससी सीएचएसएल की शेष परीक्षाएं CAT परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT परीक्षा) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन भी आज से शुरू हो रहा है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एकादशी व्रत:श्रावण माह कृष्ण पक्ष की एकादशी का आज पावन व्रत है. आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें. आज के दिन अन्न दान का बहुत महत्व है. आज दुर्गासप्तशती का पाठ करें.
कामिका एकादशी:सावन में हर बार की तरह इस बार दो एकादशी पड़ रही हैं. आज पड़ने वाली एकादशी कामिका कहलाएगी. इस दिन तुलसी पत्ते का उपयोग बेहद शुभ माना जाता है.