उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - मोदी कैबिनेट बैठक

आज मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उत्तराखंड से भी केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए चार नाम संभावित हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. चारधाम यात्रा शुरू करवाने को लेकर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Jul 7, 2021, 7:01 AM IST

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार
    आज शाम 5.30 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. माना जा रहा है जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में तरजीह दी जाएगी.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • मोदी मंत्रिमंडल के लिए उत्तराखंड से चार नाम
    उत्तराखंड से भी केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए चार नाम संभावित हैं. सांसद अजय भट्ट और अनिल बलूनी के अलावा पूर्व सीएम तीरथ सिंह और त्रिवेंद्र सिंह रावत मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
    केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए चार चेहरे.
  • मोदी कैबिनेट बैठक
    मोदी कैबिनेट की एक बैठक भी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के स्टाफ के डीए/डीआर पर भी फैसला ले सकते हैं. बैठक में कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा होगी.
    मोदी कैबिनेट.

  • हरिद्वार दौरे पर रहेंगे सीएम
    सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. दोपहर 3:30 बजे हर की पैड़ी में गंगा पूजन करेंगे. सीएम बनने के बाद पहली बार हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
    सीएम पुष्कर सिंह धामी.

  • सस्ती बिजली अभियान
    दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी आज से पूरे प्रदेश में बिजली बिल आहुति अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत आप कार्यकर्ता बिजली की महंगी दरों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिजली के बिल जलाएंगे.
    आम आदमी पार्टी.

  • महंगाई, रोजगार के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी, जिसमें महंगाई, रोजगार, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा और 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच किया जाएगा.
    कांग्रेस प्रदर्शन.

  • चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई
    राज्य में चारधाम यात्रा शुरू करवाने को लेकर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने फिलहाल यात्रा पर रोक लगाई है जिसके खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
    नैनीताल हाईकोर्ट.
  • हरिद्वार कुंभ में अनियमितता पर सुनवाई
    हरिद्वार कुंभ के आयोजन के दौरान हुई अनियमितता को लेकर दायर जनहित याचिका पर भी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में होगी सुनवाई. सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, पर्यटन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कोर्ट में पेश होकर जवाब देंगे.
    हाईकोर्ट.
  • ऑरेंज अलर्ट
    मौसम विभाग के अनुसार, आज से 10 जुलाई तक देहरादून, नैनीताल समेत 6 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है.
    बारिश.
  • हैप्पी बर्थडे माही
    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज मना रहे अपना 39 जन्मदिन. धोनी का मूल गांव उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जैंती तहसील में है.
    महेंद्र सिंह धोनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details