- राहुल गांधी का जन्मदिन
कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में संगठन मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे. कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) पूरे देश में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करेगा. पूरे देश में यह संगठन राज्य व जिला मुख्यालयों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था करेगा.
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह करेंगे पीसी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज मीडिया से रूबरू होंगे. इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे. कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े में कांग्रेस लगातार हमलावर है.
- मंत्री करेंगे आपदाग्रस्थ क्षेत्रों का दौरा
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे और आपदा पीड़ितों का हाल जानेंगे. इसके साथ ही मॉनसून सीजन में आपदा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे.
- हरिद्वार बॉर्डर पर सख्ती
20 जून को गंगा दशहरा स्नान से पहले हरिद्वार जिले के सभी बॉर्डरों पर पुलिस का सख्त पहरा लग जाएगा. ये पहरा 20 जून की शाम 8 बजे तक रहेगा. कोरोना रिपोर्ट और पंजीकरण कराने वालों को ही मिलेगी एंट्री.
- भाजपा की वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज. कोविड काल को देखते हुए कार्यसमिति का वर्चुअल आयोजन होगा. एक जुलाई से 10 जुलाई तक वर्चुअल जिला कार्यसमितियों का आयोजन होगा. इन सभी कार्यक्रमों के प्रबंधन के लिए पार्टी ने जिम्मेदारियां भी तय कर दी हैं.
- चारधाम यात्रा खोले जाने की मांग
उत्तराखंड परिवहन महासंघ अब देशभर के लिए चारधाम यात्रा खोले जाने के पक्ष में है, इसको लेकर पर्यटन मंत्री से उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में आज पदयात्रा मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेगी.
- हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड की बैठक
मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी. इसमें सात प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
- रोडवेज कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं रोडवेज कर्मचारी मांगों को लेकर देहरादून के गांधी पार्क पर धरना देंगे. रोडवेज कर्मी आज से बेमियादी हड़ताल का ऐलान करेंगे. बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं रोडवेज कर्मचारी.
- उपनल कर्मियों का कार्य बहिष्कार
समय पर वेतन की मांग के लिए उपनल कर्मियों आज भी प्रदर्शन करेंगे. 21 से पूरी तरह अनिश्चचितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
- मौसम का हाल
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी का अंदेशा जताया गया है. इसके साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.
- देवप्रयाग में राम कथा का आयोजन
प्रसिद्ध कथा वाचक संत मोरारी बापू भगवान राम की तपस्थली देवप्रयाग क्षेत्र में पहली बार राम कथा करेंगे. 19 से 27 जून तक राम कथा पतंजलि सेवा आश्रम मुल्यागांव में आयोजित होगी. रामकथा प्रेमयज्ञ समिति द्वारा आयोजित संत मोरारी बापू की यह 861वीं राम कथा होगी.
जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - राहुल गांधी का जन्मदिन
राहुल गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम. बिशन सिंह चुफाल करेंगे आपदाग्रस्थ क्षेत्रों का दौरा. भाजपा की वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today