उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Uttarakhand Today News

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुनवाई आज फिर होगी. सीएम तीरथ सिंह रावत आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे.

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : May 12, 2021, 7:01 AM IST

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुनवाई आज फिर होगी. केंद्र सरकार की तरफ से मंगलवार को कोर्ट को बताया गया कि सरकार की तरफ से विस्तृत हलफनामा दायर किया गया है. 10 मई को हाईकोर्ट सेंट्रल विस्टा में निर्माण कार्य रोकने की मांग करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करने को तैयार हुई थी.

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुनवाई.

सीएम तीरथ की बैठक

सीएम तीरथ सिंह रावत आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों मंत्रियों के बीच उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी.

सीएम तीरथ की बैठक.

ऑक्सीजन ट्रेन आएगी देहरादून

सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे. केंद्र की तरफ से भेजे गए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए प्रदेश को ऑक्सीजन की सप्लाई होनी है.

ऑक्सीजन ट्रेन आएगी देहरादून.

मौसम पर अलर्ट

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों में एक बार फिर गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी. विशेषकर- उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद के अनेक स्थानों में हल्की बारिश बर्फबारी दर्ज की जाएगी.

मौसम पर अलर्ट.

संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लेंगे मंत्री

पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी समीक्षा बैठक करेंगे.

संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लेंगे मंत्री.

कृषि मंत्री का दौरा

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल देहरादून में विभागीय कामों को निपटाने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर जाएंगे.

कृषि मंत्री का दौरा.

अधिकारियों की बैठक लेंगे मंत्री

आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपनी विधानसभा क्षेत्र मसूरी में रहेंगे और कोरोना की वर्तमान स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

अधिकारियों की बैठक लेंगे मंत्री.

इंटरनेशनल नर्स डे

हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. साल 1820 में इसी दिन दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. वह एक इंग्लिश नर्स थीं, जिन्होंने समाज सुधारक के रूप में काम किया था.

इंटरनेशनल नर्स डे

ABOUT THE AUTHOR

...view details