सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुनवाई आज फिर होगी. केंद्र सरकार की तरफ से मंगलवार को कोर्ट को बताया गया कि सरकार की तरफ से विस्तृत हलफनामा दायर किया गया है. 10 मई को हाईकोर्ट सेंट्रल विस्टा में निर्माण कार्य रोकने की मांग करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करने को तैयार हुई थी.
सीएम तीरथ की बैठक
सीएम तीरथ सिंह रावत आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों मंत्रियों के बीच उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी.
ऑक्सीजन ट्रेन आएगी देहरादून
सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे. केंद्र की तरफ से भेजे गए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए प्रदेश को ऑक्सीजन की सप्लाई होनी है.
मौसम पर अलर्ट
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों में एक बार फिर गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी. विशेषकर- उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद के अनेक स्थानों में हल्की बारिश बर्फबारी दर्ज की जाएगी.