- आंशिक लॉकडाउन आज से
उत्तराखंड में आज से आंशिक (कोविड कर्फ्यू) लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. राज्य में आने वाले लोगों को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी. बाहर से आने वाले 7 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे. वहीं, सुबह 7 से 10 बजे तक ही जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी. राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी.
- पॉजिटिविटी अनलिमिटेड मुहिम
कोविड के खिलाफ लड़ाई में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए संघ की ओर से आज से 15 मई तक 'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड' मुहिम छेड़ने का ऐलान किया गया है. इस मुहिम में सदगुरु जग्गी वासुदेव (ईशा फाउंडेशन के संस्थापक), श्री-श्री रविशंकर (संस्थापक-आर्ट ऑफ लिविंग), मोहन भागवत (सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), सुधा मूर्ति (चेयरमैन, इंफोसिस फाउंडेशन) और अजीम प्रेमजी (चेयरमैन-अजीमजी फाउंडेशन) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित कर सकते हैं.
- टैक्सी-मैक्सी पर ब्रेक
पर्वतीय क्षेत्रों में कांट्रेक्ट कैरिज के रूप में बस सेवाएं संचालित करने वाली परिवहन संस्थाओं की हड़ताल के बाद अब स्टेट कैरिज के अंतर्गत आने वाले टैक्सी, मैक्सी व कैब संचालकों ने भी आज से पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों का संचालन बंद करने का एलान किया है, जिसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने की आशंका है.
- बीएचएल ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण