उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - आज के कार्यक्रम

फटाफट अंदाज में जानिए आज देश-प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

news-today-of-uttarakhand
जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : May 6, 2021, 7:01 AM IST

  • लॉकडाउन पर केंद्र से बात

राज्य सरकार अब प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर मन बना रही है. कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों से राय लेने के बाद आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत केंद्रीय हाईकमान से बात कर सकते हैं. कुछ जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की संभावना है.

लॉकडाउन पर केंद्र से बात
  • कोविड स्थिति पर बैठक

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह भी आज राजधानी देहरादून में रहेंगे और अपने विभागों के अधिकारियों के साथ कोविड की वर्तमान स्थिति पर बैठक करेंगे.

कोविड स्थिति पर बैठक
  • कोविड कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला

देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर सहित उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में जारी कोविड कर्फ्यू बढ़ाने पर आज फैसला होगा. नैनीताल में 10 मई और चमोली में 9 मई तक बढ़ाया जा चुका है कर्फ्यू.

कोविड कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला
  • चंपावत मुख्यालय में लॉकडाउन

कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए चंपावत व्यापार मंडल ने आज से 16 मई तक चंपावत मुख्यालय में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. लॉकडाउन के दौरान सब्जी व दूध की दुकानें सुबह आठ से दो बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा पेट्रोल पंप, गैस, मेडिकल स्टोर भी खुले रहेंगे.

चंपावत मुख्यालय में लॉकडाउन
  • एनटीपीसी में आवेदन की अंतिम तिथि

एटीपीसी (National Thermal Power Corporation Limited) ने इंजीनियरिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज. एनटीपीसी की अधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एनटीपीसी में आवेदन की अंतिम तिथि
  • बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिगड़ते मौसम को देखते हुए यलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में तब्दील कर दिया गया है. सभी 13 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है.

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details