उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिराह पर पीएम मोदी मोदी फिटनेस को लेकर बात करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का उद्घाटन करेंगे. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लेकर मुख्य सचिव बैठक करेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today
news today

By

Published : Sep 24, 2020, 6:59 AM IST

  • फिट इंडिया मूवमेंट की सालगिराह PM मोदी लोगों से होंगे रूबरू
    फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिराह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिटनेस को लेकर बात करेंगे. इस कार्यक्रम को फिट इंडिया डायलॉग नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों से रूबरू होंगे. फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को की गई थी.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
    चीन से तनातनी के बीच रोहतांग अटल टनल के लोकार्पण से करीब एक सप्ताह पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को हिमाचल के सबसे लंबे 360 मीटर दारचा पुल (स्टील ब्रिज) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. साथ ही इस दौरान रक्षा मंत्री देशभर के 43 पुलों और एक सुरंग का शिलान्यास भी करेंगे.
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

  • रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
    सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बुधवार को शहर में गंभीर जलभराव के कारण हाई कोर्ट में अवकाश घोषित हो गया था.
    रिया चक्रवर्ती.

  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लेकर मुख्य सचिव करेंगे बैठक
    मुख्य सचिव ओमप्रकाश सचिवालय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की अगली किश्त को लेकर बैठक करेंगे.
    मुख्य सचिव ओमप्रकाश.
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कुमाऊं दौरे के बाद आज देहरादून में मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत.
  • प्रेमचंद स्मृति पुस्तकालय में भगत सिंह को किया जाएगा याद
    आगामी 28 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिन है. रचनात्मक शिक्षक मंडल की ओर से रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए 20 पुस्तकालयों में भगत सिंह को उनके जन्मदिन तक उनके साहित्य, विचार के साथ याद किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज 24 सितंबर को 'प्रेमचंद स्मृति पुस्तकालय' क्यारी से होगी.
    भगत सिंह.
  • कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस तैयार करेगी आंदोलन की रूपरेखा
    कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बीजेपी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलनों की शुरुआत करेंगे.
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

  • किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा मुकाबला
    आईपीएल के 13वें संस्करण में आज शाम साढ़े 7 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच छठा मैच खेला जाएगा.
    किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.

ABOUT THE AUTHOR

...view details