उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - नरेंद्र मोदी

फटाफट अंदाज में जानिए आज क्या कुछ रहेगा प्रदेश में खास

news-today-of-uttarakhand
जानिए प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Aug 8, 2020, 6:59 AM IST

  • सीएम करेंगे जिलाधिकारियों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिलाधिकारियों के साथ बात करेंगे. जिसमें कोविड-19 की समीक्षा की जाएगी.

सीएम करेंगे जिलाधिकारियों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग
  • एक्शन में रहेंगे सरकार के मंत्री

आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आज राजधानी देहरादून में रहेंगे. इस दौरान वे कृषि विभाग के अधिकारियों से योजनाओं पर बात करेंगे. साथ ही फरियादियों की समस्याएं भी सुनेंगे.

एक्शन में रहेंगे सरकार के मंत्री
  • वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती

आज उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज 3 बजे सचिवालय में तीलू रौतेली अवॉर्ड देंगे. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहेंगी. इस मौके पर चम्पावत की जानकी चंद को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार. वहीं चम्पावत जिले के कनल गांव की हेमा बोहरा को भी बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती
  • आपदा पीड़ितों को बांटे जाएंगे चेक

मसूरी में आपदा पीड़ित लोगों को एसडीएम राहत राशि के चेक बांटेगे. बता दें हाल में ही भारी बारिश के कारण कई लोगों को भारी नुकसान हुआ था. जिसे देखते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी और प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद विधायक व प्रशासनिक टीम को जल्द आपदा पीड़ितो की मदद करने के निर्देश दिये गए थे.

आपदा पीड़ितों को बांटे जाएंगे चेक
  • कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे DM

आज टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिडिल्याल नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत मुनि की रेती क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे. वहीं टिहरी के भाजपा विधायक धन सिंह नेगी जिले के अधिकारियों के साथ सड़क , स्वास्थ्य पानी के संबंध में बैठक करेंगे.

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे DM
  • तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी

रुद्रप्रयाग में आज भी केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी रहेगा. तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. जिसके कारण वे धाम में ही प्रदर्शन कर रहे हैं.

तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी
  • नवनियुक्त डीएम स्वरोजगार योजना के लिए करेंगे बैठक

जिले ने नवनियुक्त डीएम मयूर दीक्षित प्रवासी और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बैठक करेंगे. जिसमें सम्बन्धित विभाग कृषि, बागवानी और उद्योग विभाग के अधिकारी शिरकत करेंगे.

नवनियुक्त डीएम स्वरोजगार योजना के लिए करेंगे बैठक
  • अमूल ऑटो फैक्ट्री के कर्मचारियों का हल्ला बोल

सिडकुल स्थित अमूल ऑटो फैक्ट्री ने बिना नोटिस की फैक्ट्री की बंद दर्जनों कर्मचारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट गहरा गया है. जिसे देखते हुए कर्मचारी अब आर पार के मूड में आ गये हैं. आज कंपनी के खिलाफ कर्मचारी हल्ला बोलेंगे.

अमूल ऑटो फैक्ट्री के कर्मचारियों का हल्ला बोल
  • फॉरेस्ट एक्ट पर जनप्रतिनिधियों की बैठक

फॉरेस्ट एक्ट में किए गए परिवर्तन को लेकर आज नैनीताल चिड़ियाघर सभागार में जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों की बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें फॉरेस्ट एक्ट में किए गए परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. एक्ट में बदलाव को लेकर सभी सरपंच व जनप्रतिनिधि अपनी राय भी रखेंगे.

फॉरेस्ट एक्ट पर जनप्रतिनिधियों की बैठक
  • आशा हेल्थ वर्कर करेंगी धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी में आशा हेल्थ वर्कर का आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें प्रदेश की सभी आशा वर्कर्स तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं. हल्द्वानी महिला अस्पताल में जिले की आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगी. नैनीताल जनपद में करीब 1100 आशा हेल्थ वर्कर्स कार्य बहिष्कार पर हैं.

आशा हेल्थ वर्कर करेंगी धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details