उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

एक नजर में जानिए देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा आज खास

news-today-of-uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Aug 4, 2020, 7:00 AM IST

  • आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

आज आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को पंतजलि में जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव शामिल होंगे. इस मौके पर पौधरोपण किया जाएगा.

आचार्य बालकृष्ण का जन्मिदन आज.
  • कोरोनिल दवा पर हाईकोर्ट में सुनवाई

आज बाबा रामदेव द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. अधिवक्ता मनी कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोरोनिल दवा निर्माण को चुनौती दी है.

कोरोनिल दवा पर हाईकोर्ट में सुनवाई.
  • शासकीय कार्यों को निपटाएंगे मदन कौशिक

रक्षाबंधन के बाद आज कैबिनेट मंत्री मदन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन कौशिक आज राजधानी देहरादून में रहेंगे और लंबित पड़े शासकीय कार्यों को निपटाएंगे.

शासकीय कार्यों को निपटाएंगे मदन कौशिक.
  • पिथौरागढ़ डीएम करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा

आज पिथौरागढ़ डीएम आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का काम आज भी जारी रहेगा.

पिथौरागढ़ डीएम करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा.
  • जिलाधिकारी से मिलेंगे शराब व्यापारी

चमोली में अंग्रेजी शराब की कई दुकानों का अधिभार जमा न होने पर जिलाधिकारी ने चमोली के शराब व्यापारियों को नोटिस जारी किया है. जल्द राजस्व जमा न किये जाने पर दुकानों पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. आज अपनी समस्याओं को लेकर शराब व्यापारी जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे.

जिलाधिकारी से मिलेंगे शराब व्यापारी.
  • आज से अयोध्या में बाहरी को नहीं मिलेगा प्रवेश

प्रधानमंत्री के आगमन के चलते अयोध्या को चारों तरफ से सील करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए अयोध्या समेत फैजाबाद शहर में प्रवेश के सभी मार्गों पर पूर्व में किए इंतजामों की मॉनिटरिंग की जा रही है. आज से यहां किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा

आज से अयोध्या में बाहरी को नहीं मिलेगा प्रवेश.
  • मुंबई में 4 से 5 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 4 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार, 'भारी से बहुत भारी बारिश' का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक बारिश होना

मुंबई में 4 से 5 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी
  • लॉन्च हो सकता है सस्ता स्मार्टफोन Nokia C3

HMD Global इस साल कई नए स्मार्टफोन बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि कंपनी अपना मोस्ट अवेटेड एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 2.3 को सितंबर में आयोजित होने वाले IFA 2020 इवेंट में लॉन्च कर सकती है. खबर है कि कंपनी 4 अगस्त को भी एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है इस इवेंट में Nokia C3 को लॉन्च किया जा सकता है.

लॉन्च हो सकता है सस्ता स्मार्टफोन Nokia C3.
  • आज से शुरू होगा भारतीय टीम का कैंप

ओलिंपिक के लिए क्‍वालिफाई कर चुकी भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें आज से बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकारण (साइ) परिसर में अपने राष्ट्रीय शिविर के लिए वापस आ जाएंगी. प्रोटोकॉल के तहत एथलीटों, कोचों और सहायक कर्मचारियों को 14 दिनों तक पृथकवास में रहना होगा. पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जूझ रहे कर्नाटक सरकार से अनुमति मिलने के बाद साइ ने यह फैसला किया हैं.

आज से शुरू होगा भारतीय टीम का कैंप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details