उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

news today of uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Aug 3, 2020, 7:01 AM IST

मनाया जा रहा रक्षाबंधन

आज भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार खास बात ये है कि रक्षाबंधन के लिए सावन और सोमवार भी है. रक्षाबंधन पर भद्रायोग सुबह 9.30 पर ही समाप्त हो जाएगा, जिससे पूरे दिन राखी बांधने का समय रहेगा.

मनाया जा रहा रक्षाबंधन.

सावन का आखिरी सोमवार आज

आज सावन का आखिरी सोमवार है. इस दिन कई संयोग बन रहे हैं. इस दिन पूर्णिमा तिथि भी है. एक ही दिन सावन सोमवार और पूर्णिमा होने से सौम्या तिथि बन रही है. इसे भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही अच्छा संयोग माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की आराधना काफी अधिक फलदायी साबित होती है

सावन का आखिरी सोमवार आज

आज से रोशनी से जगमग होगी अयोध्या

आज से ही राम नगरी में भव्य माहौल बनने लगेगा. तीन और चार अगस्त को अयोध्या को दीपों से रोशन किया जाएगा. अयोध्या का कोना-कोना दीये की रोशनी से जगमग होगा. सरयू का किनारा, तमाम मंदिर, सड़कें हर जगह उल्लास की रोशनी होगी. अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन पांच अगस्त को होना है. जिसे एतिहासिक बनान के लिए आज से ही तैयारियां शुरू हो जाएंगी.

आज से रोशनी से जगमग होगी अयोध्या

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र

आज से बिहार के द्विसदनीय राज्य विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ये मानसून सत्र 6 अगस्त तक चलेगा. 3 से 6 अगस्त तक चलने वाले इस संक्षिप्त सत्र में चार बैठकें होंगी. बता दें, यह 16वीं बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र हो सकता है, क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र

कार्यकर्ताओं से मिलेंगे मदन कौशिक

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक रक्षाबंधन के मौके पर हरिद्वार में रहेंगे. आज वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

कार्यकर्ताओं से मिलेंगे मदन कौशिक

दिल्ली रवाना होंगे सतपाल महाराज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज किसी निजी काम से दिल्ली रवाना होंगे.

दिल्ली रवाना होंगे सतपाल महाराज

पत्रकारों से रू-ब-रू होगें जोत सिंह बिष्ट

मसूरी में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट पत्रकारों से बातचीत करेंगे.

पत्रकारों से रू-ब-रू होगें जोत सिंह बिष्ट

पिथौरागढ़ डीएम करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा

आज पिथौरागढ़ डीएम आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का काम आज भी जारी रहेगा

पिथौरागढ़ डीएम करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा

मुंबई में 3 से 5 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 3 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार, 'भारी से बहुत भारी बारिश' का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक बारिश होना.

मुंबई में 3 से 5 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी

आज Google का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च

आज Google का नया स्मार्टफोन Pixel लॉन्च होगा. कंपनी ने Pixel 4a का टीजर जारी कर दिया है. गौरतलब है कि गूगल ने मई में होने वाली अपनी I/O कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी थी. जिसके कारण इस फोन की लॉन्चिंग भी टाल दी गई थी. डिज़ाइन की बात करें तो ये सिंपल है, लेकिन रियर पैनल पर स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है. फ़्रंट की बात करें तो यहां पंचहोल डिस्प्ले है.

आज Google का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details