उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सुपर सोशल मीडिया एप Elyments लॉन्च करेंगे. कोरोना के चलते गुरु पूर्णिमा सूक्ष्म रूप से मनाई जाएगी. गंगोरी पुल सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

news today
news today

By

Published : Jul 5, 2020, 7:00 AM IST

  • उपराष्ट्रपति सुपर सोशल मीडिया एप Elyments करेंगे लॉन्च
    आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सुपर सोशल मीडिया एप Elyments का आधिकारिक लॉन्चिंग करेंगे. Elyments भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर एप है, वैसे तो यह एप पहले से ही गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है और इसे एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. लॉन्चिंग पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी होंगे.
    एम वेंकैया नायडू.

  • कोरोना के चलते सूक्ष्म रूप से मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा
    आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था, इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है. इस दिन शिष्य की ओर से गुरु की उपासना का विशेष महत्व भी है. गुरु को यथाशक्ति दक्षिणा, पुष्प, वस्त्र आदि भेंट करते हैं. वहीं, हरिद्वार में कोरोना वायरस के चलते सभी आश्रमों में सूक्ष्म रूप से गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी.
    गुरु पुर्णिमा.

  • गंगोरी पुल आवाजाही के लिए बंद
    भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देश के पहले जनरेशन पुल पर आवाजाही रोक दी गई है. लोड टेस्टिंग के चलते गंगोरी पुल को सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिसके चलते आज आवाजाही बंद रहेगा. जिला प्रशासन ने पुल के दोनों ओर पुलिस बल और एसडीआरएफ तैनात कर दिया है. साथ ही आवश्यक सेवाओं के लिए वाहन और एंबुलेंस भी लगाया है.
    गंगोरी पुल.

  • सब्जियों की बढ़ती कीमतों के विरोध में पुतला दहन
    पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं, अब सब्जियों और दालों के दाम बढ़ने के विरोध में भी कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन करने ऐलान किया है.
    पुतला दहन.

  • महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
    पिथौरागढ़ में महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करेगी. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में लगातार प्रदर्शन कर रही है.
    प्रदर्शन.

  • देवीधार मंदिर में मेला का होगा समापन
    चंपावत के देवीधार मंदिर में आज प्रतीकात्मक रूप से देव रथ पहुंचेंगे. इसके साथ ही मेले का समापन होगा. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मेले को सूक्ष्म रूप में मनाया गया है. जबकि, इस मेले में भारी भीड़ उमड़ती थी.
    देवीधार मंदिर.

  • उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी
    उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज सूबे में भारी बारिश हो सकती है. विशेषकर नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है. जबकि, जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है.
    बारिश.

  • रामविलास पासवान नहीं मनाएंगे जन्मदिन
    केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज जन्मदिन है. इस बार गलवान घाटी में शहीद हुए जवान के याद में वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे.
    रामविलास पासवान.

  • बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम का आज आएगी कोरोना रिपोर्ट
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कोरोना टेस्ट कराया था. जबकि, सीएम के चारों सचिव का भी कोविड-19 का टेस्ट हुआ है. जिनकी आज कोरोना रिपोर्ट आएगी.
    नीतीश कुमार.

  • आज लगेगा साल का तीसरा चंद्र ग्रहण
    5 जुलाई यानि आज साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्र ग्रहण पर गज केसरी योग बन रहा है. चंद्रमा और गुरु इस दौरान धनु राशि में होंगे. एक राशि में दोनों ग्रहों की युति गज केसरी योग बनाती है. चंद्र ग्रहण के दौरान बना गज केसरी योग कई राशि के जातकों का भाग्य खोल सकता है.
    चंद्र ग्रहण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details