उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास

रामनगर के कॉर्बेट पार्क की वन भूमि में हुए अतिक्रमण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 10 बजे स्मार्ट इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगी. जानिए इसके अलावा प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Jun 26, 2020, 7:00 AM IST

  • HC में कॉर्बेट पार्क की वन भूमि में अतिक्रमण मामले में सुनवाई
    रामनगर के कॉर्बेट पार्क की वन भूमि में हुए अतिक्रमण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हिमालयन युवा ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष मयंक मैनाली ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रामनगर क्षेत्र में रिसॉर्ट मालिकों ने कानून को ताक पर रखकर कोसी नदी किनारे अवैध कब्जा कर रिसॉर्ट का निर्माण किया है. साथ ही वो वन्य जीवों को भी हानि पहुंचा रहे हैं. इस मामले में आज अहम सुनवाई होनी है.
    नैनीताल हाईकोर्ट.

  • CM त्रिवेंद्र स्मार्ट इंटरनेशनल कांफ्रेंस का करेंगे शुभारंभ
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 10 बजे स्मार्ट इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे. जबकि, शाम 4 बजे पिरान कलियर में वर्चुअल रैली के लिए जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान जनता को अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाएंगे. बीते दिन भी उन्होंने अल्मोड़ा के लिए वर्चुअल रैली की थी.
    त्रिवेंद्र सिंह रावत.

  • नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश शहीदों को देंगी श्रद्धांजलि
    हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कांग्रेस स्वराज आश्रम में भारत-चीन झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि पूर्वी लद्दाख के LAC पर गलवान घाटी में बीते 15 जून को भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.
    इंदिरा हृदयेश.

  • महंगाई को लेकर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
    लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से आम जनता परेशान है. जिसे लेकर आज कांग्रेस पार्टी पदयात्रा यात्रा निकालेगी. कांग्रेसियों का कहना है कि लोग पहले से ही लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं. अब बढ़ती महंगाई से हाहाकार मच गया है. ऐसे में सरकार को तेल की कीमत को लेकर लिए गए फैसले को वापस लेना चाहिए.
    कांग्रेस पद यात्रा.

  • मनरेगा कार्यों को लेकर CDO से मुलाकात करेंगे ग्राम प्रधान
    चमोली में मनरेगा कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान ग्राम प्रधान सीडीओ को मनरेगा कार्यों में आ रही दिक्कतों को उनके सामने रखेंगे.
    मनरेगा.

  • विधायक चीमा बार भवन के सौंदर्यीकरण का करेंगे लोकार्पण
    विधायक हरभजन सिंह चीमा काशीपुर बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में नई पुस्तकों व भवन के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन में दोपहर 12:30 आयोजित होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा.
    हरभजन सिंह चीमा.
  • मसूरी में कांग्रेस का महंगाई को लेकर प्रदर्शन
    मसूरी में कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई और बसों के किराए में बढ़ोत्तरी के विरोध में धरना देंगे. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी और रोडवेज किराए में दोगुनी वृद्धि को लेकर आक्रोशित हैं. गुरुवार को भी कांग्रेसियों ने देहरादून की सड़कों पर रैली निकालकर डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों पर विरोध जताया था. हालांकि, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
    प्रदर्शन.

  • कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ SDM से करेगा मुलाकात
    कोरोना महामारी का असर लोक कलाकारों पर भी पड़ा है. जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसे लेकर आज रामनगर में कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के बैनर तले उप जिलाधिकारी से मिलेंगे. इस दौरान वो उपजिलाधिकारी को लॉकडाउन के चलते आ रही परेशानियों से अवगत कराएंगे.
    कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ.

  • बीजेपी की ब्लॉक स्तरीय बैठक
    पिथौरागढ़ में बीजेपी ब्लॉक स्तरीय बैठक करेगी. इस दौरान संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की जाएगी. उधर, पिथौरागढ़ पुलिस भांग की खेती और नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाएगी.
    बीजेपी.

  • अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर DG अशोक कुमार फेसबुक लाइव पर जनता से जुड़ेंगे
    अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर डीजी अशोक कुमार शाम 6:00 बजे फेसबुक लाइव पर जनता से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. बता दें कि हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. इसे सबसे पहली बार 1987 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है.
    अशोक कुमार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details