उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - आईएमए की पासिंग आउट परेड

इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA) में आज पासिंग आउट परेड होने जा रही है. इस पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमेंटल कैडेट्स शामिल होंगे. आज शाम शहीद यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचेगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today
news today

By

Published : Jun 13, 2020, 7:01 AM IST

  • IMA पीओपीः आज देश को मिलेंगे 333 जांबाज अफसर
    आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमेंटल कैडेट्स शामिल होंगे. जिसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स शामिल होंगे. आज इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास होकर 333 जांबाज भारतीय सेना में अधिकारी बन जाएंगे. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बन रहे हैं. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा है.
    जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास

  • IMA की POP के चलते रूट रहेगा डायवर्ट
    आईएमए की आज होने वाली पासिंग आउट परेड (पीओपी) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. इस दौरान पूरे इलाके में 12 बैरियर लगाकर नाकेबंदी की जाएगी. साथ ही रूट भी डायवर्ट रहेगा. जिसे लेकर यातायात प्लान तैयार किया गया है. एसपी सिटी श्वेता चौबे की मानें तो बम निरोधक दस्ते ने पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है.
  • देहरादून नगर निगम क्षेत्र में बाजार रहेगा बंद
    कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र को शनिवार और रविवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान दो दिनों तक पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाएगा. पिछले हफ्ते भी बंद के दौरान शहर को सैनिटाइज किया गया था. आज भी सैनिटाइज का काम किया जाएगा. इस दौरान शहरी क्षेत्र में केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें खुलेंगी.
  • आज शाम हल्द्वानी पहुंचेगा शहीद यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर
    गोरापड़ाव के रहने वाले शहीद यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर आज शाम उनके पैतृक आवास पहुंचेगा. जिसके बाद शहीद की पार्थिव शरीर दर्शनार्थ रखा जाएगा. रविवार को काठगोदाम चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुमाऊं रेजिमेंट के सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू (39) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास एक हादसे में शहीद हो गए थे. सूबेदार पनेरू उत्तरी कश्मीर के गुरेज (बांडीपोर) सेक्टर में गुरुवार को एलओसी पर अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे, तभी पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान उनका पैर फिसला और वे गहरी खाई में जा गिर गए थे.
  • उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां आज से होगी चेक
    उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां आज जांची जाएगी. राज्य में दो चरणों में पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी. इसमें पहले चरण में 13 जून से 18 जून तक उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जाएगा. जबकि, दूसरे चरण में 25 जून से 3 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. जिसके लिए राज्य भर में 30 मूल्यांकन केंद्रों को चिह्नित किया गया है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में कोविड-19 के चलते देरी हुई है. जबकि, अभी बोर्ड की विभिन्न विषयों की कुछ परीक्षाएं कराया जाना बाकी है.
  • नैनी झील में आज से शुरू होगा सफाई का काम
    कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी की सख्ती के बाद नैनी झील में आज से सफाई का काम शुरू होगा. बीते दिनों कमिश्नर ने ह्यांकी ने सबसे पहले नैनीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बहुमंजिला पार्किंग निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा. इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्य कर यहां का सौंदर्यीकरण करवाया जाए. वहीं, 24 घंटे के भीतर झील की साफ-सफाई के आदेश दिए थे.
  • कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
    कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आज से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. अब अनलॉक-1.0 में छूट मिलने के बाद बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब पर्यटक कॉर्बेट के जानवरों का दीदार कर सकेंगे.
  • उत्तराखंड के कुमाऊं में बारिश की चेतावनी
    उत्तराखंड में शनिवार को कुमाऊं मंडल में नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह की मानें तो पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर जिले में बादल छाए रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details