देहरादून:गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से देहरादून के सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूलों की छुट्टी के समय शहर में जाम के हालत बन जाते है. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. जाम की सबसे ज्यादा समस्या सेंट जोसेफ स्कूल की वजह से पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के पास सुभाष रोड पर देखने मिलती है.
पढ़ें- रुड़की के होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
स्कूलों की छुट्टी के समय लोगों को जाम से दो चार न होने पड़े इसके लिए पुलिस ने पहले से ही इस बार खास इंतजाम किए हैं. जिला पुलिस की ओर से स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि दो पहिया और चार पहिया वाहनों का खड़ा करने के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था करें, कोई भी वाहन स्कूल के बाहर नहीं खड़ा होना चाहिए. यदि स्कूल के पास जगह की कमी हो, तो स्कूल के बाहर जो वाहन खड़े होते हैं, उन्हें सड़क किनारे सही तरीखे से लगवाए जाएं. यदि कोई स्कूल इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा राजपुर रोड सेंट जोसेफ स्कूल को भी निर्देश दिए गए है कि वो छुट्टी के समय स्कूल के पिछले गेट सुभाष पर स्कूल बस, ऑटो, मैजिक, रिक्शा और बच्चों को लेने के लिए आने वाले अभिभावकों के वाहनों को एक लाइन में खड़ा करवाए. इसके अलावा स्कूल प्रांगण और बाहर पार्किंग फुल होने पर अन्य वाहनों को सचिवालय के पास खाली जमीन में पार्क कराया जाए. स्कूल की छुट्टी के समय राजपुर रोड और सुभाष रोड पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए प्रतिदिन सीपीयू कर्मियों के साथ यातायात कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे.
पढ़ें- हाथी के आतंक से निपटने का नायाब नुस्खा, मिर्ची के गोले बनाकर खिला रहा वन विभाग
देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मंगलवार को शहर के अधिकारी स्कूल खुल रहे हैं. साथ शहर के बीच राजपुर रोड पर सेंट जोसेफ स्कूल भी खुल रहा है. यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ट्रैफिक की स्कूल मैनेजमेंट के साथ वार्ता हुई. राजपुर रोड के गेट से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निकाला जाएगा. साथ ही साथ दो पहियों की पार्किंग की व्यवस्था की स्कूल के अंदर की जाएगी. बाकि देर से आने वाली गाड़ियों को सचिवालय के पास खाली जमीन में पार्क करवाया जाएगा.