उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश - ऋषिकेश

ऋषिकेश के कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के नाम से स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर योग नगरी ऋषिकेश रखा जाएगा.

etv bharat
बदला जाएगा रेलवे स्टेशन का नाम

By

Published : Nov 26, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 11:53 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बनने वाले रेलवे स्टेशन का नाम न्यू ऋषिकेश स्टेशन से बदलकर योग नगरी रेलवे स्टेशन रखा जाएगा. प्रस्ताव नगर निगम ने शासन को भेजा था. जिसके बाद शासन ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाते हुए RVNL (रेलवे विकास निगम लिमिटेड) को पत्र भेजा है.

योग नगरी ऋषिकेश होगा स्टेशन का नाम.

बता दें कि ऋषिकेश के कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निर्माण चल रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग थी कि निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर योग नगरी रेलवे स्टेशन रखा जाए. ऐसे में स्टेशन का नाम बदलने के लिए नगर निगम बोर्ड में प्रस्ताव पारित किया गया, जिस पर महापौर ने अपनी मुहर लगा दी. जिसके बाद निगम ने RVNL को पत्र भेजकर स्टेशन का नाम योग नगरी रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के दौरान पहाड़ी इलाकों में नहीं होगी राशन की किल्लत, भेजा जा रहा तीन महीने का स्टॉक

प्रोजेक्ट मैनेजर ओपी मालगुड़ी का कहना है कि ऋषिकेश को तीर्थनगरी के साथ-साथ योग नगरी के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, ऋषिकेश योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी भी है. यही कारण है कि ऋषिकेश स्टेशन का नाम बदल कर अब योग नगरी रेलवे स्टेशन रखा जाएगा.

Last Updated : Nov 26, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details