उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए क्या है खास

वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनें चल रही है. जिसमें दो ट्रेनें नंदा एक्सप्रेस और जनशताब्दी दिल्ली के लिए चलती है. ऐसे में कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है.

dehradun railway station
देहरादून रेलवे स्टेशन

By

Published : Sep 17, 2020, 7:22 PM IST

देहरादूनःकोरोनाकाल में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत देहरादून रेलवे स्टेशन से जाने वाली नंदा एक्सप्रेस और जनशताब्दी से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उनका खरीदा गया टिकट सबसे अहम पहचान होगी. जिससे उनकी यात्रा संबंधी सभी जानकारी जिला प्रशासन को मिलेगी. गाइडलाइन के अनुसार कोई यात्री दो दिन के अंदर दिल्ली से आना-जाना कर यात्रा पूरी कर रहा है तो उनका कोई कोरोना टेस्ट नहीं होगा और न ही उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं, दो दिन से ज्यादा का समय यात्रा में लग जाता है तो उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन भी किया जाएगा.

उत्तराखंड में कोरोना के दिनोंदिन मामले बढ़ रहे हैं. देहरादून में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है. प्रशासन ने जिले में आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है तो अब ट्रेन में सफर करने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को यात्रा करने में काफी दुविधा हो रही थी कि कोविड टेस्ट किन परिस्थितियों में होगा, लेकिन प्रशासन ने ट्रेन में सफर करने वालों की सभी दुविधा दूर करते हुए यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.

ये भी पढ़ेंःहर्षिल घाटी में बंपर सेब की पैदावार, समर्थन मूल्य से नाराज काश्तकार

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनें चल रही है. जिसमें से दो ट्रेनें दिल्ली से आना जाना कर रही है. ऐसे में दो ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. अगर कोई यात्री दो दिन के अंदर दिल्ली की यात्रा पूरी कर लेता है तो उनका कोरोना टेस्ट नहीं होगा. साथ ही अगर दो दिन से अधिक होते हैं तो उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही तीन दिन के बाद कोई कोरोना की नेगटिव रिपोर्ट लाता है तो उनका भी टेस्ट नहीं होगा. सभी यात्रियों को इस गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details