देहरादूनःकोरोनाकाल में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत देहरादून रेलवे स्टेशन से जाने वाली नंदा एक्सप्रेस और जनशताब्दी से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उनका खरीदा गया टिकट सबसे अहम पहचान होगी. जिससे उनकी यात्रा संबंधी सभी जानकारी जिला प्रशासन को मिलेगी. गाइडलाइन के अनुसार कोई यात्री दो दिन के अंदर दिल्ली से आना-जाना कर यात्रा पूरी कर रहा है तो उनका कोई कोरोना टेस्ट नहीं होगा और न ही उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं, दो दिन से ज्यादा का समय यात्रा में लग जाता है तो उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन भी किया जाएगा.
उत्तराखंड में कोरोना के दिनोंदिन मामले बढ़ रहे हैं. देहरादून में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है. प्रशासन ने जिले में आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है तो अब ट्रेन में सफर करने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को यात्रा करने में काफी दुविधा हो रही थी कि कोविड टेस्ट किन परिस्थितियों में होगा, लेकिन प्रशासन ने ट्रेन में सफर करने वालों की सभी दुविधा दूर करते हुए यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.