उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सचिवालय में नए मुख्य सचिव के स्टाफ की हुई तैनाती

मंगलवार को मुख्य सचिव स्टाफ में रहने वाले कर्मचारियों की भी तैनाती हो गई है. वहीं, पूर्व मुख्य सचिव के स्टाफ में से अधिकतर लोगों को नए मुख्य सचिव ने अपने स्टाफ में शामिल किया है.

dehradun
ओमप्रकाश

By

Published : Aug 5, 2020, 12:06 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड सचिवालय में नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय में स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. उनके साथ सेवानिवृत्त मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कार्यालय का स्टाफ तैनात रहेगा. कार्यालय में दो वरिष्ठ निजी सचिव और जुड़े हैं. सचिवालय प्रशासन ने पुराने स्टाफ को नई तैनाती के लिए मंगलवार को आदेश जारी किए.


बता दें कि, राज्य के नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश को नियुक्त किया गया है. लेकिन अभी भी उनके कार्यालय और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर गतिविधियां जारी हैं. इसी के चलते तीन दिनों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को भी भोजन अवकाश से पहले नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा अपने पुराने कार्यालय पर ही बैठे. भोजन अवकाश के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश अपने नए कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं को दोबारा से सुचारू किया. साथ ही मुख्य सचिव कार्यालय में रहने वाले निजी स्टाफ को भी नियुक्त किया गया.

पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, महिला कॉन्स्टेबल पॉजिटिव

नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के नए स्टाफ में उनके पुराने स्टाफ के दो निजी सचिव देसी गुणवंत और दर्शन लाल सेमवाल शामिल हुए. वहीं, पूर्व मुख्य सचिव के स्टाफ में से अधिकतर लोगों को नए मुख्य सचिव ने अपने स्टाफ में शामिल किया है. जिनमें मोहनलाल उनियाल, प्रमुख निजी सचिव प्रकाश चंद, उपाध्याय प्रमुख निजी सचिव मनीष बिष्ट और अपर निजी सचिव संतोष सिंह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details