मसूरी: कुलड़ी स्थित राधाकृष्ण मंदिर सभागार में हरितालिका तीज उत्सव को नेपाली समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया. इस मौके पर महिलाओं ने अपने पति की सुख-समृद्धि एवं दीर्घायु होने की कामना की. कार्यक्रम के दौरान महिलाएं नेपाली और गढवाली गीतों पर जमकर थिरकीं.
हरितालिका तीज उत्सव में नेपाली समुदाय ने मुख्य अतिथि व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल को शहर हित में किए जा रहे कार्याें के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने हरितालिका तीज की सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा मसूरी ऐसा स्थान है, जहां पर हर समाज के पारंपरिक त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाये जाते हैं.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने किए मां नैना देवी के दर्शन, नए भू-कानून और चारधाम यात्रा पर ये कहा
रजत अग्रवाल ने कहा कि हर समाज के जीवन स्तर सुधारने के लिए वह कृत संकल्प हैं. किसी को भी कोई परेशानी हो तो वह हमेशा आगे बढ़कर सहयोग करेंगे. सरकार, नगर पालिका और स्थानीय स्तर की हर परेशानी चाहे वह बिजली, पानी सड़क या परिवार के बच्चों की पढ़ाई आदि की हो, वह सहयोग करेंगे.
महिलाओं ने मनाया हरतालिका तीज कार्यक्रम में नेपाली समाज के ज्योति प्रसाद ने मुख्य अतिथि सहित शहर के अतिथियों का स्वागत किया और हरितालिका तीज की बधाई दी. इस अवसर पर सीमा थापा ने बताया कि हरितालिका तीज हिंदुओं का बहुत महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृगांर करती है और उपवास रख पति की दीर्घायु होने की कामना करती है. मान्यता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी.