मसूरी:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. नेपाली नागरिक कैंपटी थाना क्षेत्र में 40 साल से पहचान छुपाकर रह रहा था और आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध शराब व जंगली जानवरों के शिकार का अवैध व्यवसाय करता था.
मुखबिर की सूचना पर खुलासा
कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद ने बताया कि वह टिहरी बैठक के लिए जा रहे थे, तभी मुखबिर ने बताया कि पाब गांव में रहने वाला नेपाली मूल का एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब व जंगली शिकार का व्यवसाय करता है, जिसके पास अवैध हथियार भी है. उन्होंने तुरंत की कैंपटी थाने से एक टीम नैनबाग के पाब गांव भेजी और आरोपी को कच्ची शराब और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला है आरोपी
थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति का असली नाम देवी वोहरा है, जो नेपाल के जिला बैतड़ी में देमाणू अंचल महाकाली का रहने वाला है. जो करीब 40 साल से यहां मजदूरी करता था. पुलिस के अनुसार इसका ग्राम पाब की एक दलित महिला से प्रेम संबंध हो गये, जिस पर उसके परिवार वालों ने उसे घर में ही रख लिया.