उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर NDMA एलर्ट, आज से प्रदेश भर में होंगी मॉक ड्रिल और तैयारियों की समीक्षा - उत्तराखंड में मॉक एक्सरसाइज और टेबल टॉप एक्सरसाइज

चारधाम यात्रा भक्ति के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी लेकर भी आती है. जिसके लिये राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के संबंधित विभाग भी अलर्ट मोड पर आ जाते हैं. जिससे श्रद्धालुओं के लिये बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जा सके. चूंकि उत्तराखंड उच्च हिमालय क्षेत्र है, इस वजह से आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं.

चार धाम यात्रा को लेकर केंद्रीय एंजसी NDMA भी एलर्ट पर
चार धाम यात्रा को लेकर केंद्रीय एंजसी NDMA भी एलर्ट पर

By

Published : Apr 18, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:03 PM IST

चारधाम यात्रा को लेकर NDMA एलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. इसे देखते हुए सभी डिपार्टमेंट के साथ-साथ पर्यटन विभाग अपनी तरफ से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर रहे हैं. चारधाम यात्रा के साथ-साथ कुछ समय बाद उत्तराखंड में मानसून की दस्तक हो जाएगी. लिहाजा उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में होने की वजह से आपदा प्रबंधन विभाग की भी धड़कन बढ़ी हुई है. आगामी यात्रा सीजन में किसी भी तरह की विषम परिस्थिति से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर केवल राज्य आपदा प्रबंधन ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन यानी NDMA भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) मिल कर प्रदेश स्तर पर आपदा की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

मॉक ड्रिल और कार्यक्रम किये जाएंगे आयोजित: आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आगामी यात्रा सीजन के सफल संचालन को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार ने आज 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को उत्तराखंड में मॉक एक्सरसाइज और टेबल टॉप एक्सरसाइज की प्लानिंग की है. जिसको लेकर के तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. कल आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल्स के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आज 18 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक टेबल टॉप एक्सरसाइज के कार्यक्रम करेगा. वहीं 20 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक अलग-अलग सेगमेंट में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में अब हर घंटे दर्शन के स्लॉट का नया प्रयोग, यात्रियों को होगी सुविधा या पेश आएगी मुश्किल ?

अधिकारी ने दी तैयारी को लेकर जानकारी: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर सचिव आईएएस अधिकारी प्रवीण बंसल ने जानकारी दी है कि चारधाम यात्रा एक ऐसा आयोजन है जिसमें ज्यादातर विभाग इंगेज रहते हैं. इसमें कई विभागों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहती हैं. इन मॉक ड्रिल्स और तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यक्रमों के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नोडल एजेंसी रहेगी. वहीं सभी विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर सभी अलग-अलग जिलों को अलग अलग परिस्थितियां दी जाएंगी, जिस पर मॉक ड्रिल्स आयोजित करवाई जाएंगी.

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details