उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य देसाई पहुंची हरिद्वार, सखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर की बैठक - हरिद्वार पहुंची डॉ राजुल एल देसाई

वन स्टॉप सेंटर (सखी) के अंतगर्त सभी प्रकार की हिंसा से पीड़िता महिलाओं और बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रम, पुलिस-डेस्क, विधि सहायत, चिकित्स एवं काउन्सलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.

सखी वन स्टॉप सेंटर
सखी वन स्टॉप सेंटर

By

Published : Dec 24, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 5:23 PM IST

हरिद्वार: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ. राजुल एल देसाई गुरुवार को हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार में उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की.

इस दौरान राजुल एल देसाई ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर योजना चलाई जा रही है. इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए वह हरिद्वार आई हैं. बैठक में इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा हुई.

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य देसाई पहुंची हरिद्वार

पढ़ें-सदन में उठा नाबालिग बच्ची से रेप और हत्या का मामला, सरकार ने कहा- DIG गढ़वाल के नेतृत्व में होगी जांच

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी कोई महिला अपने साथ हुए शोषण और अन्याय की शिकायत सखी वन स्टॉप सेंटर पर आसानी से कर सकती है. इस सेंटर में बैठे अधिकारी उस महिला को न्यायिक और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराएंगे. यह सभी सहायता (सेवा) मुफ्त में दी जा रही है. हरिद्वार जिला प्रशासन ने इस योजना की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की, जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की और अधिकारियों से सखी वन स्टॉप सेंटर योजना को लागू करने के निर्देश दिये.

बैठक में मौजूद हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर के संबंध में जो भी आदेश हुए हैं, वह सब नोट कर लिए गए हैं. उसी आधार पर अब कार्रवाई की जाएगी. हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड के सभी थानों में एक महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है. हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क लगाने की तैयारी हरिद्वार पुलिस कर रही है. इसके साथ ही महिला सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग भी हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार दी जाती है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details