उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नमामि गंगे टीम ने की नदी-नालों को साफ रखने की अपील

नमामि गंगे की टीम ने यमकेश्वर ब्लॉक के टोला गांव में ग्रामीणों को गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. साथ ही नदी-नालों और गदेरों को साफ रखने की अपील की.

rishikesh news
नमामि गंगे की टीम

By

Published : Oct 15, 2020, 5:03 PM IST

ऋषिकेशः इन दिनों नमामि गंगे की टीम गंगा स्वछता को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. अभियान में टीम लोगों को गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ रखने को लेकर जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में नमामि गंगे की टीम यमकेश्वर ब्लॉक के दूरस्थ गांव टोला पहुंची. जहां पर उन्होंने गंगा सफाई अभियान से ग्रामीणों को जोड़ते हुए उन्हें गंगा की सहायक नदियों को साफ रखने का संकल्प दिलाया.

नमामि गंगे की टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक.

यमकेश्वर ब्लॉक के टोला गांव पहुंची नमामि गंगे की टीम ने ग्रामीणों को गंगा सफाई अभियान की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों को बताया कि गंगा सफाई अभियान में कैसे उनकी अहम भूमिका है. इस दौरान नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता ने ग्रामीणों को गंगा और सहायक नदियों को साफ रखने की शपथ भी दिलाई. यमकेश्वर विकासखंड में करीब आधा दर्जन गधेरे और नदियां हैं, जो सीधे गंगा में मिलती हैं.

ये भी पढ़ेंःपानी के कनेक्शन को लेकर पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला, VIDEO वायरल

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गंगा सफाई अभियान से जुड़कर पर वो बेहद खुश हैं. अब गंगा में मिलने वाली नदियां साफ होंगी. जिसे लेकर उन्होंने शपथ ली है. बता दें कि गोमुख से निकलने का बाद तराई क्षेत्रों में पंहुचते-पंहुचते गंगा में कई छोटी-छोटी सहायक नदियां, गाड और गदेरे शामिल होते हैं और काफी मात्रा में पानी गंगा में जाता है. यही कारण है कि अब नमामि गंगे की टीम गांवों तक पंहुचकर लोगों को जागरूक कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details