देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 के बीच लोगों की आवाजाही तेजी से बढ़ रही है. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही देहरादून की सड़कों पर भी गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. बाजार खुलते ही दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिये नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है.
लोगों को किया जा रहा जागरुक. देहरादून में लॉकडाउन के तीसरे फेज में लोग छूट का पूरा फायदा उठा रहे हैं. सड़कों पर जुट रही लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है. साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने की अपील को भी दरकिनार किया जा रहा है. देहरादून में अगर यही स्थिति बनी रहती है तो कोरोना महामारी का बुरा दौर यहां भी देखने को मिल सकता है.
पढ़ें:वित्तीय वर्ष में किसानों को 2,000 करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य
वहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए नगर निगम ने जागरूकता अभियान चलाया है. नगर निगम की 5 गाड़ियां शहर की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रही हैं. साथ ही शहर के सभी 100 वार्डों में सैनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि लोगों को जागरुक करने के लिये पूरे शहर में 5 गाड़ियां जागरूकता अभियान में लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है.