उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से की शिष्टाचार भेंट - नाबार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी.आर चिंतला

नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंतला ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में राज्यपाल को जानकारियां दी.

doon
डॉ जी.आर चिंतला की राज्यपाल से मुलाकात

By

Published : Oct 22, 2020, 10:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे नाबार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंतला ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारियां दी.

गौरतलब है कि नाबार्ड की ओर से प्रदेश के सहकारिता समितियों के लिए दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है. जिसके तहत उत्तराखंड देश पहला ऐसा राज्य होगा जिसकी 120 समितियों को इसमें शामिल किया जाएगा. इसके अलावा शॉर्ट टर्म लोन के लिए नाबार्ड की ओर से दिए जाने वाले 500 करोड़ के लोन को बढ़ाकर 750 करोड रुपए कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:हंसी प्रहरी को मेयर अनिता शर्मा ने निवास देने का दिया भरोसा

गौरतलब है कि शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नाबार्ड द्वारा प्रदेश के सहकारिता बैंकों को बढ़ावा देने के लिए सराहना की. साथ ही राज्य के विकास में अपना सहयोग बनाए रखने के लिए नाबार्ड का शुक्रिया भी अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details