मसूरीःउप जिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर से मुक्त कर अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं. सीएमओ ने आदेश जारी करते हुए अस्पताल में पूर्व की भांति सभी मरीजों का इलाज होने की बात कही है.
कोविड केयर सेंटर से मुक्त हुआ मसूरी उप जिला चिकित्सालय - कोविड केयर सेंटर से मुक्त हुआ उप जिला चिकित्सालय
उप जिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर से मुक्त कर अस्पताल में पहले की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं.
मसूरी
ये भी पढ़ेंः दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से शुरू होगी OPD, सीमित संख्या में देखे जाएंगे मरीज
बता दें कि उप जिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के बाद मसूरी और आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भारी परेशानी हो रही थी. वहीं गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य सुविधा न मिलने पर देहरादून की ओर जाना पड़ रहा था. ऐसे में अब मसूरी में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मसूरी उप जिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर से मुक्त कर दिया गया है.